रायगढ़, 23 जून 2015/ शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षaण संस्था पुसौर में व्यवसाय विद्युतकार एवं कम्प्यूटर आपरेटर एवं प्रोग्रामिंग असिस्टेंट (कोपा)के चयनित आवेदकों को 26 जून को प्रात: 10 बजे तक प्रवेश दिया जाएगा। चयनित आवेदक निर्धारित शुल्क एवं अपने मूल दस्तावेज के साथ शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था पुसौर में उपस्थित होकर संबंधित व्यवसाय में प्रवेश प्राप्त कर सकते है। प्रवेश संबंधी अन्य जानकारी कार्यालयीन समय में कार्यालय अधीक्षक शा.औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था पुसौर से प्राप्त किया जा सकता है।