रायगढ़, 23 जून 2015/ जिला प्रशासन द्वारा आम जनता की समस्याओं एवं शिकायतों के निदान के लिए 27 जून को विकास खण्ड सारंगढ़ के ग्राम-कलमी में जिला स्तरीय जन समस्या निवारण शिविर का आयोजन किया गया है। कलेक्टर रायगढ़ ने कलमी सहित आसपास के गांवों के ग्रामीणों से 27 जून को कलमी में आयोजित होने वाले शिविर में पहुंचकर शिविर का लाभ उठाने की अपील की है।