[aps] किरोड़ीमलनगर पंचायत में लगातार मूलभूत समस्याओं की अनदेखी को लेकर क कलेक्टर से मुलाकात कर सौंपा मांगों का पुलिंदा, मांगे पूरी नहीं होने पर होगा उग्र आंदोलन [/aps] रायगढ़ : षेत्रवासियों में शासन-प्रशासन के प्रति आक्रोश बढ़ता जा रहा है। नगर कांग्रेस व महिला कांग्रेस के संयुक्त तत्वावधान में आज मांगों का पुलंदा कलेक्टर को सौंपा गया। जिसमें घरेलू गैस एजेंसी, राशन दुकान, भवन विहीन आंगनबाड़ी केन्द्र, पटवारी के मुख्यालय में न रहने, शासन की सामाजिक उत्थान योजना का लाभ, नगर में पेयजल समस्या का समाधान आदि को लेकर 15 दिवस का अल्टीमेटम दिया गया है। इसके बाद उग्र आंदोलन व नेशनल हाईवे जाम कर करने की चेतावनी दी गई।
किरोड़ीमल नगर पंचायत को अस्तित्व में आए करीब आठ वर्ष हो चुके हैं। ग्राम पंचायत से नगर पंचायत में उन्नयन तो कर दिया गया, लेकिन यहां संसाधनों व सुविधाओं का भारी टोटा है। नगरवासी, नगर पंचायत अध्यक्ष, जनप्रतिनिधियों द्वारा लगातार तमाम सुविधाएं मुहैया कराने लोक सुराज अभियान, जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर, कलेक्टर जनदर्शन आदि में मांग की गई, पर कार्रवाई नहीं होने से लोगों का आक्रोश दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है। कलेक्टर को दिए अल्टीमेटम में उल्लेख किया गया है कि नगर के गरीब, बीमार, असक्त, अनुसूचित जाति, जनजाति को शासन की योजनाओं से लगातार नजरअंदाज किया जा रहा है। जरूरतमंदों को राशन कार्ड व सामाजिक सुरक्षा योजना के अंतर्गत मिलने वाली सुविधाएं नहीं दी जा रही हैं। प्रशासन के नुमाईंदों की शह पर नगर के राशन कार्ड हितग्राहियों को उसका लाभ नहीं मिल रहा है। जिसे लेकर खाद्य विभाग के अधिकारियों की अनदेखी को लेकर क्षेत्र में रोष व्याप्त है।
संसाधन व सुविधाओं की हो रही अनदेखी
गठन के 8 वर्ष बाद भी किरोड़ीमल नगर पंचायत में आज तक घरेलू गैस एजेंसी सुविधा नहीं मिली है। इसके लिए आवेदन देकर लोग थक चुके हैं। ऐसे में लोगों को कोयले पर आश्रित होना पड़ रहा है। कोयले की सिगड़ी से समूचे नगर में धुआं-धुआं रहता है जिससे आस-पास का परिवेश प्रदूषित हो रहा है। किन्तु इस दिशा में न तो प्रशासन गंभीरता से प्रयास कर रहा है और न ही शासन स्तर से कोई पहल की गई है। इसके अलावा अधिकांश आंगनबाड़ी केन्द्र किराए के भवन में संचालित हैं। लेकिन आज तक इस दिशा में सार्थक प्रयास नहीं किया गया है।
पटवारी का मुख्यालय में न रहना समस्या
पटवारी का मुख्यालय में न रहना बड़ी समस्या है, बार-बार की शिकायत व मांग के बाद भी प्रशासन पटवारी पर शिकंजा नहीं कस सका है। लोग छोटे-मोटे काम के लिए पटवारी की राह देखते रहते हैं। वहीं पेयजल के लिए तीन ओवर टैंक बनाया गया है, लेकिन आज तक पीएचई द्वारा पाइप लाइन नहीं बिछाई गई है। जिससे नगर में पेयजल की एक भीषण समस्या है।
[toggle title=”होगा उग्र आंदोलन” state=”open”]मांगे पूरी नहीं होने की स्थिति में नगरवासियों के साथ नगर कांग्रेस व महिला कांग्रेस के संयुक्त तत्वावधान में वृहद आंदोलन किया जाएगा। 15 दिन में यदि मांगों को लेकर शासन प्रशासन की ओर से कोई सार्थक पहल न होने की स्थिति में नेशनल हाईवे को जाम करते हुए धरना प्रदर्शन किया जाएगा।[/toggle]