एक गाइनेकोलाजिस्ट के चेम्बर के बाहर संता रोज
शाम को आता था और वहां बैठी महिलाओं को घूर
घूर के देखता था और फिर १-२ घंटे बाद वापस चला
जाता था।
एक महिला मरीज़ ने डाक्टर को शिकायत की।
डाक्टर ने उस संता को बुलाया और पूछा कि ऐसी
हरकतें क्यों करते हो ?
संता बोला….आपने ही तो बाहर बोर्ड पर लिखवा
रखा है….
महिलाओं को देखने का समय शाम ६ से ८ तक।
डाक्टर बेहोश ।
😇
और भी मजेदार हिंदी जोक्स के लिए नीचे क्लिक करें
- ये हाथ में क्या है ?
- फेसबुक पर सीमा शर्मा
- लड़कियों को कभी भी कोई आइडिया मत दो….
- Funny whatsapp chat between boys and girls # Joke
- पहले आप वादा करो की हंसोगे नहीं…
- बीना दांत का दवाखाना
- आपकी लड़की से शादी करना चाहता हूं
- दादी अपने पोते को अपने दीर्घायुहोने का रहस्य बता रही थी
- सुनती हो, मेरी मां आई हैं
- मैं तो विपक्ष में बैठूंगी