एक अनपढ़ लड़की की शादी कुछ ज्यादा ही पढ़े-
लिखे लड़के से हो गई।
एक दिन लड़की ने बेहद लजीज खाना बनाया,
जिसे पति बड़े चाव से खा रहा था कि
तभी एक निवाला उसके गले मे अटक गया।
वह खांसते-खांसते मर गया।
पत्नी रोते-रोते बोली,
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
‘हाय यह क्या हो गया। पानी भी नहीं मांग
सके। वॉटर-वॉटर कहते हुए मर गए।’ 😝😝😝😝😝😝😝😝😝😝😁😁😁😁😁😁
और भी मजेदार हिंदी जोक्स के लिए नीचे क्लिक करें
- भगवान को भी मालूम था कि एक दिन
- आजकल बच्चों के माता पिता बहुत असमंजस में हैं
- लेकिन जेटली साहब ने इस से सबक लिया
- पिता अपने पुत्र का परिणाम देखता हुआ
- पत्नि सो रही थी और उनके पैरो के पास