[aph] रायगढ़ : [/aph] क्रिकेट का खेल निरंतर प्रसिद्धि पाता जा रहा है और आईपीएल के कारण इसका रोमांच और बढ़ गया है। साथ ही बीसीसआई के निर्देश पर छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ संपूर्ण राज्य में अलग-अलग उम्र के आधार पर प्रतियोगिताएं करवाता जा रहा है। इसी श्रृंखला में अंडर-23 क्रिकेट का ट्रायल मंगलवार को बोईरदादर स्टेडियम में करवाया गया। जिला क्रिकेट संघ के सचिव रामचंद्र शर्मा ने बतलाया कि सीएससीएस के निर्देश पर अंडर-23 क्रिकेट का ट्रायल पूरे जिले के खिलाडिय़ों के लिए स्थानीय बोईरदादर स्टेडियम में दोपहर 4 बजे से ट्रायल लिया गया। इसमें पूरे जिले के 70 से अधिक खिलाडिय़ों ने हिस्सा लिया। सभी खिलाडिय़ों के बल्लेबाजी एवं गेंदबाजी तथा विकेट किपिंग का सुक्ष्म परीक्षण किया गया। उसी आधार पर प्रदर्शन आंककर 20 खिलाडिय़ों का जिले के अंतरिम टीम में चयन किया गया। संघ के अध्यक्ष संतोष पाण्डेय एवं वरिष्ठ खिलाड़ी संतोष मिश्रा, पंकज बोहिदार, जफर उल्लाह सिद्दिकी, अभिषेक गुप्ता, विशाल सिंघानिया, संजय सिकदर आदि ने सभी चयनित खिलाडिय़ों को शुभकामनाएं देते हुए बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद जताई है।
संघ के सचिव रामचंद्र शर्मा ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम रायपुर में 28 मई को चयनित खिलाडिय़ों का स्टेट टीम के लिए चयन प्रक्रिया की जाएगी, जिसमें छत्तीसगढ़ की चार टीमों का चयन कर उनके बीच लीग मैच खेला जाएगा।
[toggle title=”ये हैं चयनित खिलाड़ी” state=”open”]मैच में प्रदर्शन के आधार पर छत्तीसगढ़ की अंडर-23 क्रिकेट टीम का चयन होगा। जिले की टीम में चयनित खिलाड़ी इस प्रकार हैं- सचिन चौहान, सूरज आचार्या, दुर्गा बेहरा, करन महेश, यश कंसल, शशांक पाण्डेय, शाहबाज खान, अमित कुंवर, प्रवीण बाजपेयी, दीपक साहू, प्रियांशु अग्रवाल, प्रभांशु कमल, प्रवीण तिर्की, सरफराज मलिक, अंकित विश्वाल, आकाश सिदार, अजय शर्मा, निधिश राज गोयल, तुलसीराम सिदार, एवं अक्षय रामटेके शामिल हैं। यह टीम कल दानापुर से राजधानी रायपुर के लिए रवाना होगी।[/toggle]