रायगढ़, 13 फरवरी 2015/ कलेक्टर श्री मुकेश बंसल द्वारा मृत शासकीय कर्मी स्व. इमिल टोप्पो, निवासी-अम्बेडकर भवन के पीछे रामभांठा रायगढ़ की पत्नी श्रीमती सीसिलिया टोप्पो को भृत्य पद पर अनुकम्पा नियुक्ति दिए जाने का आदेश जारी किया गया है। दो वर्ष की परिवीक्षा अवधि पर अस्थाई रूप से उन्हें तहसील कार्यालय घरघोडा, जिला – रायगढ़ में पदस्थ किया गया है।