खरसिया विधायक उमेश के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट के सामने जमकर प्रदर्शन
50 कार्यकर्ता गिरफ्तार व मुचलके पर रिहा
रायगढ़। छत्तीसगढ़ में हो रहे शिक्षा का ठेकाकरण को बंद कराने सहित अपनी अन्य मांगो को लेकर एनएसयूआई के प्रदेश महासचिव राकेश पांडेय ने आज सैकड़ों एनएसयूआई कार्यकर्ताओं के साथ स्वाभिमान रैली निकाल कर जिला कलेक्ट्रेट का घेराव किया इस दौरान पुलिस ने जवाबी कार्यवाही करते हुए एनएसयूआई कार्यकर्ताओं पर हल्का बल भी प्रयोग किया जिससें कई युवकों को मामूली चोटें आई है। वहीं पुलिस राकेश पांडेय सहित वहां मौजूद करीब 50 युवकों को गिरफ्तार कर थाने ले आई जहां गिरफ्तारी के बाद उन्हें जमानत मुचलके पर रिहा कर दिया।
उल्लेखनीय है कि आऊट सोसिंग को लेकर रमन सरकार की गलत नीतियों के विरोध में प्रदेश कांग्रेस कमेटी पूरे छत्तीसगढ़ में स्वाभिमान रैली का आयोजन कर रही है। इसी तारतम्य में आज रायगढ़ जिले में एनएसयूआई के प्रदेश महासचिव राकेश पांडेय के नेतृत्व में रैली की शुरूवात दोपहर 1 बजे इतवारी बाजार से हुई जिसमें शताधिकएनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने रमन सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए चक्रपथ से होते हुए कलेक्टे्रट पहुंचे तथा रमन सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए गिरफ्तारी दी। इस दौरान जिला प्रशासन ने रैली को रोकने हेतु बेरिंकेट्स लगाकर पहले से ही पुख्ता इंतजाम कर रखा था। एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने तकरीबन एक घंटे तक रमन सरकार के खिलाफ जमकर नारे बाजी की व जमकर बवाल मचाया। इसी बीच खरसिया विधायक उमेश पटेल भी अपने समर्थकों के साथ इस विरोध प्रदर्शन में शामिल हो गये व एनएसयूआई कार्यकर्ताओं के बीच बैठकर रमन सरकार के खिलाफ नारे बाजी करने लगे जिससे वहां मौजूद एनएसयूआई कार्यकर्ताओं का जोश और बढ़ गया और एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने बेरिकेट्स को लांघने का भी प्रयास किया, एनएसयूआई कार्यकर्ताओं की इस हरकत के बाद पुलिस ने हल्का बल प्रयोग किया जिसमें कुछ कार्यकर्ताओ को हल्की चोंटे भी आई है। इसी दौरान आक्रोशित कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच हाथापाई भी हुई। इस बीच नगर कोतवाल अरूण नेताम जूटमिल चौकी निरीक्षक अमित पाटले व दीपक पासवान ने युवा नेता राकेश पांडेय को उठा लिया। और चक्रधर नगर थाने ले जाने लगे। एकबारगी लगा कि स्थिति तनाव पूर्ण हो सकती है किन्तु वहां मौजूद वरिष्ठ नेताओं के हस्तक्षेप के बाद राकेश पांडेय सहित 50 लोगों को गिरफ्तार कर चक्रधर नगर थाने में बैठा दिया गया जिस पर एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने थाने में पहुंचकर नारेबाजी शुरू कर दी। बाद में सभी छात्रों को जमानत मुचलके पर रिहा कर दिया गया। आज के विरोध प्रदर्शन में एनएसयूआई के छात्र नेताओं के साथ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भी शामिल हुए जिनमें खरसिया विधायक उमेश पटेल के साथ पूर्व महापौर जेठूराम मनहर, दीपक पांडेय, जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नगेन्द्र नेगी, प्रदेश एन. एस. यू. आई. अध्यक्ष आकाश शर्मा, अनिल शुक्ला, अनिल अग्रवाल (चीकू) भावेश शुक्ला, राजू मिश्रा, शाखा यादव, शेख ताजीम, पूर्व पार्षद संजना शर्मा, स्नेहलता शर्मा, पार्षद रत्थू जायसवाल, सौरभ अग्रवाल, वैभव पटेल, उस्मान बेग, रीतेश शर्मा, नितिन शर्मा, अरिफ हुसैन, घनश्याम अग्रवाल, राहुल साहू, शिवम मिश्रा, पवन भगत, आकाश यादव, प्रतीक, पवन चौहान, चंद्रीका पटेल, सुभाष सिंह, विशाल तिवारी सहित सैंकड़ों एनएसयूआई कार्यकर्ता शामिल थे।