[aps] पंूजीपथरा थाना क्षत्र के आमापाली में घर अंदर बैठा एक ग्रामीण आकाशीस बिजली का शिकार हो गया। जिससे उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई। पंूजीपथरा पुलिस अपराध दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। [/aps]
मौसम में बदलाव होने के साथ ही आकाशीय बिजली का कहर भी बरपने लगा है। एक सप्ताह में आकाशीय बिजली की चपेट में आकर जान गंवाने का दूसरा मामला आया है। मिली जानकारी के अनुसार पंूजीपथरा थना क्षेत्र के आमापाली निवासी मंगल सिंह राठिया ५५ वर्ष, तेज आंधी व हल्की बारिश के बीच खेत से घर आ गया। वहीं घर अंदर बैठ अपने परिजनों से बात-चीत कर रहा था। इस बीच तेज आवाज के साथ बिजली चमकी और उसके घर पर जा गिरी। जिसकी चपेट में आने से ग्रामीण मंगल सिंह राठिया की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। आनन-फानन में परिजनों उसे स्थानीय अस्पताल ले गए। पर डाक्टरों ने जांच करनेे के साथ ही मौत की पुष्टि कर दी। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम को भेज दिया। वहीं मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है।