इंटरवल के बाद अँधेरे में अपनी सीट की ओर लौटती महिला ने कोने वाली सीट पर बैठे व्यक्ति से पुछा,
” भाई साहब, क्या बाहर जाते समय मैंने गलती से आपका पैर कुचल दिया था?”
दर्शक (गुस्से में) – “हाँ, कुचला था।अब क्या माफ़ी मांग रही हैं?”
महिला – “माफ़ी वाफी नहीं भैया, इसका मतलब मेरी सीट इसी लाइन में है।”
और भी मजेदार हिंदी जोक्स के लिए नीचे क्लिक करें
- सांता की कोई संतान नहीं थी
- नया मुहावरा : हजार का नोट हो जाना
- कंप्यूटर इंजीनियरिंग की लड़की का गुस्सा
- तीन लड़को ने एक साथ एक लड़की को Propose किया
- अगर कोई सुन्दर युवती बिलकुल बिंदास होकर