[aps] डभरा में ओपन परिक्षा में परिक्षा देने आये परिक्षार्थियों के द्वारा नाम के अनुरूप ही खुले रूप से नकल कर हुये पकड़े गये। वहीं परिक्षा केन्द्र कोटमी में भी 32 परिक्षार्थी नकल करते पकड़े गये। इमनी बड़ी मात्रा में नकल पकड़ाना निन्दनीय है [/aps] डभरा : इस संबंध में प्राप्त जानकारी के अनसाार ओपन स्कूल परिक्षा कक्षा 10वी के तहत 22 मई को शा. उ. मा. वि. डभरा में सामाजिक विज्ञान विषय का प्रातः 8 से 11 बजे तक चलने वाली परिक्षा में 52 परिक्षार्थी नकल करते पकड़े गये। जानकारी के अनुसार राज्य एवं जिला की टीम ने एक साथ शा. उ. मा. वि. डभरा में छाापा मारने पहुंची जहां बड़़े मात्रा में परिक्षार्थी नकल करते पकड़े गये। पकड़ने के बाद पऱिक्षाथियों से उत्तर पुस्तिका छीन ली गयी। वहीं टीम के द्वारा शा. उ. मा. वि. कोटमी में भी छापे मारी की कारवाही की जिसमें 32 नकलची नकल करते पकड़े गये। इस तरह की बड़े तादाद में नकलचियों के पकड़े जाने के बाद शिक्षा विभाग का स्तर किस हद तक निचे है समझा जा सकता है। देखा जाये तो इसे सामुहिक नकल कहा जा सकता है और इसके लिए शिक्षा विभाग के उपर भी कारवाही किया जाना चाहिए। चुकीं जिस तादाद मंे नकलची पकड़ायें हैं उससे विकास खण्ड डभरा के ंिशक्षा विभाग की शाख धुमिल हुई है साथ ही क्षेत्र की भी बदनामी हुई है।
[box type=”shadow” align=”” class=”” width=””]इस संबंध में ओपन स्कूल परिक्षा के केन्द्र प्रभारी वि.आर.पटेले एवं उड़नदस्ता टीम के राजधानी से आये विभाग के कक्ष अधिकारी आर.के देशमुख ने कहा की उपरोक्त संख्या में नकल करते पकड़ में आयें है जिसकी जानकारी उच्च अधिकारियों को दी जा रही है जहाँ आगे की कारवाही की जायेगी।[/box]