[aph] रायगढ़ : [/aph] जिला अस्पताल में पैरों के ऑपरेशन के लिए भर्ती सुखदेव यादव के डा. अवस्थी द्वारा पैसे मांगने की बात पर कलेक्टर द्वारा गंभीरता से लिया गया है। बताया जाता है कि निगम सभापति सलीम नियारिया, निगम के पूर्व नेता प्रतिपक्ष जयंत ठेठवार सहित कुछ पार्षदों द्वारा मामले की जानकारी देने के बाद कलेक्टर ने यह भरोसा दिया है कि पीडि़त का ऑपरेशन जिला अस्पताल में ही कराया जाएगा। अगर मौजूदा हड्डी रोग चिकित्सक द्वारा ऑपरेशन से इंकार कर दिया गया है, तो उनकी जगह दूसरे डॉक्टर से ऑपरेशन कराने की व्यवस्था की जाएगी। इस बात की जानकारी देते हुए सभापति सलीम नियारिया ने बताया कि जिला अस्पताल में ज्यादातर गरीब तबके के लोग इलाज के लिए पहुंचते हैं, अगर उनसे पेैसे की मांग करता है, तो वाकई में गंभीर मामला है। प्रशासन को मामले में दोषी डॉक्टर के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई करने की जरूरत है। ताकि आगे से कोई भी इस तरह पैसों की मांग नहीं कर सके।
[toggle title=”अस्पताल प्रबंधन के हाथ बंधे” state=”open”]जिला अस्पताल के जिस शल्य चिकित्सक पर आरोप लगाए गए हैं, उनके खिलाफ पहले भी किसी मामले में नोटिस जारी किया गया है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो सकी है। अस्पताल प्रबंधन भी डा. अवस्थी पर कार्रवाई से पहले खुद को बंध हुआ पाता है। एक वरिष्ठ चिकित्सक होने के कारण उन पर कड़ी कार्रवाई नहीं हो पाती है। इसी बीच बताया जा रहा है कि पैसे मांगने की बात को कलेक्टर ने गंभीरता से लेेते हुए अस्पताल अधीक्षक से इस संबंध में जवाब मांगा है।[/toggle]