खरसिया। स्थानीय मौहापाली रोड निवासी नरेष अग्रवाल के 23 वर्षीय पुत्र गगन अग्रवाल के अचानक लापता हो जाने से नगर में सनसनी फैल गई है। गगन अग्रवाल 10 दिसम्बर की शाम से लापता है। जिसके बाद से उसका कुछ भी पता नही चल पाया है। गगन के पिता नरेश कुमार अग्रवाल ने बेटे के लापता होने की सूचना खरसिया चैकी में दर्ज कराई है। इस संबंध में क्राइम ब्रांच प्रभारी राकेष मिश्रा से संपर्क करने पर उन्होने बताया कि इस मामले के प्रत्येक बिन्दु पर जांच चल रही है।
विदित हो कि खरसिया मौहापाली रोड निवासी नरेश अग्रवाल का युवा पुत्र गगन अग्रवाल उम्र 23 वर्ष 10 दिसम्बर की शाम को 7 बजे घर से निकला उसके बाद से उसका पता नही लग पा रहा है। 23 वर्शीय युवक के इस तरह अचानक लापता हो जाने से नगर में सनसनी व्याप्त है। परिवार वालों एवं मित्रों ने उसे जगह जगह तलाश किया एवं रिश्तेदारों से भी पूछताछ की लेकिन युवक के सम्बंध में कोई जानकारी नही मिल पाई है। युवक के लापता होने से परेशान पिता नरेश कुमार अग्रवाल ने युवक के लापता होने की शिकायत खरसिया चैकी में की है। तथा अपने स्तर पर काफी खोजबीन किया जा रहा है वहीं साथ ही युवक के परिवार वाले एवं मित्र अपने स्तर पर भी उसकी तलाश में लगे हैं। लेकिन आज तक उसके बारे में कोई सूचना नहीं मिलने से गगन अग्रवाल के परिजन किसी अनहोनी घटना को लेकर आषंकित है। वहीं खरसिया पुलिस सहित क्राइम ब्रांच इस पूरे मामले पर अपने स्तर पर खोजबीन में लगी हुई है। क्राइम बांच प्रभारी राकेष मिश्रा ने बताया कि गगन अग्रवाल के मोबाइल को ट्रेस किया जा रहा है किंतु उसका मोबाइल स्वीच आफ मिलने के कारण थोडी परेषानी हो रही है।
राकेष मिश्रा प्रभारी क्राइम बांच रायगढ़ – गगन अग्रवाल को ढुढने का पूरा प्रयास किया जा रहा है। मोबाइल स्वीच आफ मिलने के कारण आगे की कार्यवाही नहीं हो पा रही है। काॅल डिटले निकाल कर प्रत्येक बिन्दु पर कार्यवाही जारी है।
चैकी प्रभारी खरसिया – क्राइम ब्रांच के सहयोग से नंबर ट्रेस किया जा रहा है। मोबाइल अभी भी स्वीच आफ मिल रहा है। वैसे पूरे क्षेत्र में खोजबीन किया जा चुका है।