[aph] गोडम/सारंगढ़ [/aph] जनपद पंचायत के अंतर्गत आने वाला ग्राम पंचायत गोंडम में 7/5/15 को लोक सुराज अभियान मनाया गया था जहा ग्राम पंचायत ग्वालीनडीह के कृषको ने भूमि सुधार हेतु संमतली कारण करने के लिए आवेदन सुराज दल को दिया गया है कृषक संतराम निराला सूर्यबल बंजारे समारू लाल हरिहर भीमसेन कृष्णकुमार भागीरथी चैतराम सुकलाल आदि कई ग्रामीण किसानो ने शिविर में आवेदन देकर अपने खेत की उबड़ खाबड़ जमींन को समतली करण करने के लिए आवेदन दिया गया है इसी तरह ग्राम पंचायत छर्रा के निवासी एवम् वार्ड पच श्री परदेशी लाल बनज ने सरपंच के ऊपर आरोप लगाया है की मुलभुत योजना अंतर्गत राज्य शासन दुवारा आंबटन राशि को निकाल कर सरपंच अपने घर खर्च में उपयोग कर रहा है मुलभुत राशी 84 हजार के आस पास निकाला गया है जिसकी हिसाब किताब पंचो के दुवारा मांगने परपंचो को बताया की कुर्सी अलमारी तरी हैंड पाइप एवम् एक नग मोटर का सामान खरीदा गया बताया गया है और पंचो नेकहा की बिल वाउचर भी बढ़ा चढ़ा कर बनया गया है ओ भी 90 हजार रूपए के आस पास जिसकी शिकायत लोक सुराज अभियान में परदेशी दुवारा किया गया है आवेदन में और लिखा गया है की वृद्धा पेंशन को सरपंच के दुवारा ला कर हितग्राहियो को दिया जाता हैउसके बदले में हितग्राहियो से 5 रूपए हर हितग्राहियो से लेने का आरोप लगाया है वही वार्ड 6 का बोर मशीन खराब है उसे अभी तक बना कर नहीं लगाया गया है वार्ड वासी पानी के लिए तरस रहे है