खरसिया के सोनबरसा गांव में एक युवक के घर शराब ब्रिकी करने की सूचना आबकारी को मिली थी। जिसपर रायगढ़ व खरसिया के आबकारी की टीम उस गांव में दबिश देकर जांच करने पर शराब तो नहीं मिला, लेकिन उसके खेत में गांजा का पौधा मिला। वहीं गांव से करीब 3 लोगों के पास से 4 नग गांजा का पौधा बरामद किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आबकारी को मुखबिर से सूचना मिली थी कि खरसिया के चंद्रिका प्रसाद पटेल पिता मुखीराम घर में शराब की ब्रिकी करता है। अवैध रूप से शराब ब्रिकी की जानकारी मिलने पर रायगढ़ खरसिया की आबकारी टीम गांव पहुंचकर चंद्रिका के घर में जांच किया गया। जांच के दौरान उसके घर में शराब तो नहीं मिला, लेकिन खेत में गांजा का पौधा मिला। जिसपर आबकारी ने उसके विरुद्घ कार्रवाई करने लगी।अपने आप पर कार्रवाई होता देखा उसने दो अन्य और लोगों का नाम बताया। जिसमें पूरन कुम्हार पिता भुनेश्वर व भगतराम पिता उदयसिंह के घर जांच करने पर उनके घर से भी पौधा बरामद किया ।आबकारी ने तीनों के खिलाफ 1985 की धारा 20 अ एनडीपीएस के तहत मामला दर्ज कर रिमांड में जेल दाखिल करा दिया है। इस कार्रवाई एडीओ एमएम कुरैशी के मार्गदर्शन में एसआई बीएस राठौर, अनिल मित्तल सहित पीएसआई अभिषेक पैंकरा सहित अन्य लोग शामिल थे। आबकारी ने बताया कि जांच के दौरान तीन आरोपियों से 4 पौधा बरामद किया गया है। जिसमें चंद्रिका प्रसाद के घर से 8 फीट व 6 फीट के 2, पूरन के घर से 13 फीट के 1 व भगतराम के पास से 6 फीट का गांजा पौधा बरामद किया गया है। विभाग की माने तो पौधा करीब 6 से 8 माह पहले का बताया जा रहा है।