[aps] झलमला को खुले में शौच मुक्त के उद्देश्य से जिला पंचायत सीईओ नीलेश कुमार पहुंचे थे। जिनका झलमला के ग्रामीणों व ओडीएफ टीम ने बाजे गाजे के साथ स्वागत किया [/aps] सारंगढ़ : नीलेश कुमार व दिल्ली से पहॅुची यूनिसेफ टीम ने पूरे ग्राम के टायलेट निर्माण का निरीक्षण किया व तारीफ की। मंच को संबोधित करते हुये नीलेश कुमार ने कहा कि प्रदेश के हर गॉव खुले में शौच मुक्त हो। हमने रायगढ जिले का बीड़ा उठाया है इसे पूर्ण कर प्रदेश में आगे रहेगे परंतु ये कार्य हमें अपने आप करना होगा और कृत संकल्पित रहना होगा। सारंगढ से और यहॉं के लोगों से मेरा लगाव रहा है और आप मेरी उम्मीद से ज्यादा खरे उतरे हैं।
मंच पर ओडीएफ प्रभारी मास्टर टे्रनर गोट्टे व डॉ0 तिवारी, राजू व महिला अधिकारी तथा टीम का स्वागत कर सम्मान किया गया । गिरधारी पटेल व सुभाष पटेल , विमल पटेल संतोष चौहान ,ने छातादेई सेमरापाली में निर्मित टायलेट का निरीक्षण करवाया व पूरे गॉंव को खुले में शौच मुक्त करने का महिलाओं व अधिकारियों के साथ संकल्प लिया। जिला पंचायत अध्यक्ष ने ग्रामवासियों के साथ ओडीएफ टीम व अधिकारी वर्ग के कार्यो की प्रशंसा की।
डीडीसी अरविंद खटकर ने कहा कि इस तरह का टीम वर्क का जोश काबिले तारीफ कार्य है। अरूण मालाकार ने हर क्षेत्र में ओडीएफ की तारीफ कर सहयोग देने की बात कही। गोल्डी नायक पत्रकार ने ग्रामीणों की मेहनत व विचारों को सायराना अंदाज में तारीफ कर कलेक्टर व सीईओ व ग्रामों को राष्ट्रीय पुरूस्कार देने की बात कही । मंच का सफल संचालन डॉ0 तिवारी व राजू जी ने किया । पत्रकार अब्बास अली ,गोपेश , युगल तिवारी, तहसीलदार , सीईओ द्वारा नयनतारा बगरती व अधिकारी अमला सरपंच बीडीसी शामिल रहे।