[aph] रायगढ़ [/aph] जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी नीलेश क्षीरसागर ने बताया कि पंचायत सचिवों की नियुक्ति के लिए प्राप्त आवेदन पत्रों की सूची तैयार कर प्रकाशित कर दी गई है। आवेदकों के अवलोकन के लिए यह सूची जिला पंचायत के सूचना पटल तथा एनआईसी के वेबसाईट www.raigarh.gov.in पर अपलोड कर दी गई है। उक्त सूची के संबंध में यदि किसी आवेदक को कोई आपत्ति हो तो वह लिखित में अपनी दावा-आपत्ति 14 जुलाई तक प्रस्तुत कर सकता है।