रायगढ, 21 जनवरी 2015/ कलेक्टर श्री मुकेश बंसल द्वारा मृत शासकीय कर्मी स्व.रूपधर नागे निवासी ग्राम-तेतला, तहसील पुसौर-जिला रायगढ के पुत्र टीकाराम नागे एवं स्व.मनबोध दास निवासी चक्रधर नगर बंगलापारा रायगढ की सुपुत्री कु.रंजीता दास को भृत्य पद पर अनुकम्पा नियुक्ति दिए जाने का आदेश जारी किया गया है। दो वर्ष की परिवीक्षा अवधि पर अस्थाई रूप से उन्हें जिला कार्यालय रायगढ में पदस्थ किया गया है।