रायगढ़ : व्यापम द्वारा पीएमटी की परीक्षा 11 जून को दो पालियों में ली जाएगी। रायगढ़ शहर में इस परीक्षा के लिए कुल 6 केन्द्र बनाए गए है। प्रथम पाली में यह परीक्षा प्रात: 9 से 11.15 बजे तक तथा द्वितीय पाली अपरान्ह 3 से शाम 5 बजे तक होगी। इस परीक्षा में कुल 1812 परीक्षार्थी शामिल होंगे। पीएमटी परीक्षा के लिए नटवर स्कूल, नगर पालिक निगम स्कूल, पीडी कामर्स कालेज, हायर सेकेण्डरी चक्रधर नगर एवं जूटमिल तथा पुत्री शाला को परीक्षा केन्द्र बनाया गया है।
पीएमटी परीक्षा के सुचारू संचालन हेतु डिप्टी कलेक्टर श्री बहादुर सिंह मरकाम मो. नं. 9754737426 को नोडल अधिकारी एवं रामकुमार चौहान मो. नं. 9479239145 को सहायक नोडल अधिकारी बनाया गया है। इसी तरह तीन अधिकारियों को उडऩ दस्ता दल बनाया गया है इनमें जिला शिक्षा अधिकारी रायगढ़ मनीन्द्र श्रीवास्तव मो.नं. 78797-89007, प्राचार्य शास.कन्या उ.मा.वि.गोढ़ी तमनार के श्रीमती मैथिली बारिक मो. नं. 85178-22181 एवं प्रधान पाठक मा.शा.कुलबा 97544-96163 श्री पुनीराम चौहान शामिल है।
पीएमटी परीक्षा हेतु 6 परीक्षा केन्द्रों के लिए आब्जर्वर की नियुक्ति की गई है। इनमें परीक्षा केन्द्र 2401 शा.नटवर बहु. उ.मा.वि.रायगढ़ के लिए शा.उ.मा.वि.औरदा के प्राचार्य श्री छबिलाल चौधरी मो.नं. 94063-30125, 2402 नगर पालिक निगम उ.मा.वि.रायगढ़ के लिए विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी श्री जे.के.राठौर मो.नं. 88715-98268, 2403 शास.पी.डी.कामर्स महाविद्यालय रायगढ़ के लिए व्याख्याता शा.उ.मा.वि.किरीतमाल खरसिया के श्री भूपेन्द्र कुमार पटेल मो.नं. 99816-38067, 2405 शा.उ.मा.वि.जूटमिल रायगढ़ के लिए जिला योजना अधिकारी रायगढ़ श्री एस.आर.भास्कर मो.नं. 98279-60973 एवं परीक्षा केन्द्र 2406 शास.कन्या उ.मा.वि. पुत्रीशाला रायगढ़ के लिए कार्यालय आदिवासी विकास रायगढ़ के नोडल अधिकारी एस.के.कर्ण मो.नं. 98937-86900 शामिल है।
पीएमटी परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों के निर्देश- परीक्षार्थियों परीक्षा के दिन परीक्षा केन्द्रों में समय से पहले एक घंटा पूर्व उपस्थित होने के निर्देश दिए गए है। वे प्रात: 8 से 8.30 बजे तक मूल पहचान पत्र द्वारा पहचान का सत्यापन कराए। विलंब से आने की दशा में पूर्ण जिम्मेदार परीक्षार्थी की होगी। परीक्षार्थी प्रवेश पत्र में अंकित परीक्षा केन्द्र में ही परीक्षा देने के लिए जाए। अन्य केन्द्र में किसी भी स्थिति में प्रवेश नहीं मिलेगा। परीक्षार्थी परीक्षा हेतु प्रवेश पत्र के साथ पहचान पत्र के रूप में मतदाता पहचान पत्र, ड्रायविंग लाईसेंस, आधार कार्ड, स्कूल कार्ड, स्कूल का पहचान पत्र, दसवीं-बारहवीं बोर्ड परीक्षा की अंकसूची जिसमें अभ्यर्थी का फोटो हो, में से कोई एक मूल पहचान पत्र लाना अनिवार्य होगा। रंगीन चश्मा पहने हुए या कपड़े से चेहरा ढंके हुए परीक्षार्थी को परीक्षा हॉल में प्रवेश नहीं मिलेगा। परीक्षा केन्द्र में जाने के पूर्व परीक्षार्थी प्रवेश पत्र में अंकित निर्देशों को भलीभांति पढ़ लेवे तथा उनका पालन सुनिश्चित करें। व्यापम द्वारा प्रदत्त बाल प्वाइंट पेन को ही उत्तर अंकित करने हेतु उपयोग में लाने कहा गया है। परीक्षार्थी परीक्षा कक्ष में अपना पेन लेकर न जावे। उन्हें परीक्षा केन्द्र द्वारा बाल प्वाइंट पेन उपलब्ध कराया जाएगा। परीक्षार्थी पूरी बॉह का शर्ट / परिधान पहने हुए परीक्षार्थियों को परीक्षा हॉल में भार्ट को कोहनी तक मोडक़र रखना अनिवार्य होगा। परीक्षार्थियों को परीक्षा हॉल में पोस्ट कार्ड साइज 4 गुणा 6 इंच या 10 से.मी. गुणा 15 से.मी. के दो रंगीन फोटो जिसमें सिर से पैर तक दर्शित हो तथा फोटो में नाम एवं फोटो लेने की तिथि अंकित हो लाना अनिवार्य है। इसके बिना परीक्षा हॉल में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। परीक्षार्थी परीक्षा केन्द्र में प्रवेश पत्र ऊपर दर्शित अधिकृत पहचान पत्र तथा दो पोस्ट कार्ड साइज रंगीन फोटो लेकर ही जावे। किसी भी प्रकार के मोबाईल फोन, इलेक्ट्रानिक उपकरण, इलेक्ट्रानिक घड़ी या अन्य सामग्री लेकर जाना पूर्णत: वर्जित है। परीक्षा कक्ष में उत्तरशीट के पृष्ठ भाग में दिए गए निर्र्देशों को ध्यान से पढ़े एवं पालन करें। परीक्षा हाल में पोस्ट कार्ड साइज 4 गुणा 6 इंच या 10 से.मी. गुणा 15 से.मी.के दोनों फोटो के पृष्ठ भाग में परीक्षार्थी को अपना पूरा नाम, रोल नंबर, हस्ताक्षर तथा अंगूठा का निशान अंकित करना होगा। फोटो में दोनों वीक्षक अपना नाम लिखकर हस्ताक्षर करेंगे तथा परीक्षा का समय व दिनांक अंकित करेंगे। द्वितीय पाली में पुन: परीक्षार्थियों को तथा वीक्षकों को फोटो में हस्ताक्षर कर समय अंकित करना होगा। दोनों फोटो में केन्द्राध्यक्ष की सील भी लगाई जाएगी। द्वितीय पाली समाप्ति पर वीक्षक एक फोटो को परीक्षार्थी के उपस्थिति पत्रक में स्टेपल करेंगे तथा दूसरा फोटो परीक्षार्थी को वापस लौटायेंगे। परीक्षार्थी फोटो को सुरक्षित रखें जिसे काऊंसलिंग के समय प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा जिससे की काऊंसलिंग अधिकारी पुष्टि कर सकेंगे।