[aph] रायपुर : [/aph] मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने अपने मंत्रिमंडल में तीन नए मंत्रियों को शामिल करने के साथ- साथ बड़ा फेरबदल किया है। साल 2006 से लगातार स्वास्थ्य विभाग संभाल रहे अमर अग्रवाल को विभाग से हटा दिया गया है। अजय चंद्राकर को चिकित्सा शिक्षा विभाग का प्रभार दिया गया है, अभी तक अमर अग्रवाल इस विभाग को देख रहे थे।
बताते चलें कि पिछले साल नवम्बर में हुए नसबंदी काण्ड के बाद से ही अमर अग्रवाल को स्वास्थ्य विभाग से हटाने की मांग तेज हो गई थी। तब से ही कैबिनेट विस्तार की चर्चा शुरु हो गई थी।
भास्कर के हालिया सर्वे में भी यह बात सामने आई थी कि प्रदेश की जनता स्वास्थ्य विभाग से नाखुश है। सर्वे में सामने आया था कि प्रदेश की 29.2 प्रतिशत जनता स्वास्थ्य सेवाओं से नाराज हैं। 22.6 प्रतिशत ने माना कि नसबंदी कांड ने सरकार की छवि खराब की है, वहीं बेहाल स्वास्थ्य सेवाओं पर 3.9 प्रतिशत और नेत्र काण्ड पर 2.7 प्रतिशत जनता ने नाराजगी जताई थी।
[su_frame align=”center”][/su_frame]
ये हैं मंत्रियों के नए प्रभार:
रमन सिंह : सामान्य प्रशासन, वित्त, इलेक्ट्रोनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी, जनसंपर्क, खनिज साधन, ऊर्जा, विमानन एवं अन्य विभाग जो किसी मंत्री को आबंटित न हों।
अजय चंद्राकर : पंचायत एवं ग्रामीण विकास, संसदीय कार्य, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, चिकित्सा शिक्षा।
अमर अग्रवाल : वाणिज्यिक कर, नगरीय प्रशासन, वाणिज्य एवं उद्योग, सार्वजनिक उपक्रम।
पुन्नुलाल मोहिले : खाद्य, नागरिक आपूर्ति, उपभोक्ता संरक्षण, ग्रामोद्योग, बीस सूत्रीय, योजना आर्थिक एवं सांख्यिकी।
अन्य पुराने मंत्रियों के प्रभार यथावत रहेंगे।
नए मंत्रियों के विभाग
दयाल दास बघेल : सहकारिता, संस्कृति, पर्यटन
भैयालाल राजवाड़े : श्रम, खेल एवं युवा कल्याण, एवं जनशिकायत निवारण
महेश गागड़ा : वन, विधि एवं विधायी कार्य