[aps] रेल पखवाड़ा के अंतिम दिन बिलासपुर डिवीजन के वरिष्ठ अधिकारियों को जमावड़ा, रायगढ़ में लगने वाला है। जिसमें डीआरएम के साथ सीनियर डीसीएम व अन्य अधिकारी शामिल हैं। जो दो सप्ताह तक आयोजित यात्री सुविधा पखवाड़ा कार्यक्रम के दौरान स्थानीय समस्याओं से अवगत होंगे। वहीं रेल यात्रियों से सफर में होने वाली परेशानियों की जानकारी भी लेंगे। [/aps] बिलासपुर डिवीजन के आला अधिकारियों का मंगलवार की दोपहर रायगढ़ दौरा होने वाला है। जिसकी तैयारी युद्ध स्तर पर की जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार रेलवे की ओर से यात्री सुविधा पखवाड़ा मनाया जा रहा है। २६ मई से ९ जून त आयोजित इस विभागीय कार्यक्रम में यात्रियों को सफर के दौरान होने वाली परेशानियों की जानकारी ली जा रही है। ऐसे में, पखवाड़ा के अंतिम दिन यानी मंगलवार को बिलासपुर डीआरएम देवराज पंडा, सीनियर डीसीएम रश्मि गौतम व अन्य अधिकारी पहुंचने वाले हैं। जो स्टेशन का निरीक्षण कर यात्रियों सेे उनकी समस्याओं को सुनेंगे।
आला अधिकारियों के तय दौरे के बाद स्थानीय रेलवे के अधिकारी तैयारियों में पूरी ताकत झोंक दी है। स्टेशन पर अव्यवस्थाओं को दूर करने की पहल की जा रही है। जिससे आला अधिकारियों के एक दिवसीय दौरे में सब कुछ ठीक-ठाक नजर आए। बहरहाल शहरवासी उनके आने का इंतजार कर रहे हंै।