रायगढ़, 3 सितम्बर 2015/ छत्तीसगढ़ के राज्यपाल श्री बलराम जी दास टंडन ने कहा है कि गीता, ज्ञान का अद्भूत ग्रंथ है, जिसे भगवान श्री कृष्ण ने अर्जुन को निमित्त बनाकर दुनिया को दिया है। इसका दुनिया की सभी भाषाओं में अनुवाद हो चुका है। राज्यपाल श्री टंडन ने कहा कि भगवान श्री कृष्ण का जीवन हमारे समाज और संस्कृति का अभिन्न अंग है। देश ही नहीं अपितु विदेश में भी रहने वाले भारतीय कृष्ण जन्माष्टमी पर्व से अपने आपको अछूता नहीं रखते है। उन्होंने कहा कि भगवान श्री कृष्ण का उपदेश दुनिया में जो भी आया है, उसे एक दिन जाना है, शास्वत सत्य है। इसे नकारा नहीं जा सकता।
राज्यपाल श्री टंडन आज रायगढ़ शहर के श्याम बगीची में श्री श्याम मंडल द्वारा आयोजित 5 दिवसीय श्री कृष्ण जन्माष्टमी झूला उत्सव के शुभारंभ समारोह को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर समारोह की अध्यक्षता रायगढ़ के विधायक श्री रोशन लाल अग्रवाल ने की। कार्यक्रम में महापौर मधुबाई, राष्ट्रीय श्याम भजन रचयिता श्री विनोद गाड़ोदिया बिन्नू जी विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद थे। राज्यपाल श्री टंडन ने आगे कहा कि उन्हें कृष्ण जन्माष्टमी झूला उत्सव में आकर अत्यंत प्रसन्नता हो रही है। उन्होंने इस अवसर पर श्री श्याम मंडल के पदाधिकारियों सदस्यों सहित लोगों को कृष्ण जन्माष्टमी झूला उत्सव की बधाई और शुभकामनाएं दी। राज्यपाल श्री टंडन ने श्याम बगीची में धार्मिक और पौराणिक प्रसंगों पर आधारित स्वचलित हाईटेक झॉकियों की भी सराहना की और कहा कि धार्मिक प्रसंगों को प्रदर्शित कर रही यह झांकियां अत्यंत मनोहारी और ह्दय पर छाप छोडऩे वाली है। उन्होंने कहा कि श्री श्याम मंडल कई वर्षो से भगवान श्री कृष्ण का जन्मोत्सव पूरी भव्यता के साथ मना रहा है। श्री श्याम मंडल को बधाई और शुभकामनाएं देते हुए राज्यपाल श्री टंडन ने श्याम बगीची की भूमि को धार्मिक आयोजन के लिए आरक्षित रखने हेतु अपने ओर से शासन स्तर पर पहल करने की बात कही। इससे पूर्व राज्यपाल ने श्याम दीप प्रज्जवलित कर उत्सव का विधिवत शुभारंभ किया और श्री श्याम मंदिर में भगवान के दर्शन कर विधिवत पूजा-अर्चना की।
विधायक श्री रोशन लाल अग्रवाल ने इस अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि श्री कृष्ण जन्माष्टमी झूला उत्सव रायगढ़ की पहचान है। उन्होंने इसके भव्य आयोजन के लिए श्री श्याम मंडल को बधाई दी। विधायक श्री अग्रवाल ने इस मौके पर राज्यपाल श्री टंडन से श्याम बगीची की भूमि का पट्टा श्याम मंडल को दिलाए जाने का आग्रह किया। श्री श्याम मंडल के अध्यक्ष श्री गुलाब डालमिया ने अपने स्वागत उदबोधन में कहा कि रायगढ़ का यह उत्सव छत्तीसगढ़ राज्य सहित उड़ीसा, बिहार, मध्यप्रदेश में भी प्रसिद्ध है। कृष्ण जन्माष्टमी झूला उत्सव देखने यहां लाखों श्रद्धालु आते है। उन्होंने कहा कि इस साल इस उत्सव को भव्यता प्रदान करने के लिए आकर्षक साज-सज्जा के साथ ही धार्मिक और पौराणिक प्रसंगों पर आधारित 16 स्वचलित हाईटेक झांकियां प्रदर्शित की गई है। उन्होंने भी राज्यपाल श्री टंडन से श्याम बगीची को धार्मिक आयोजन के लिए आरक्षित किए जाने का आग्रह किया। इस अवसर पर राज्यपाल श्री टंडन सहित अन्य अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया। अंत में आभार प्रदर्शन श्री श्याम मंडल के प्रचार मंत्री श्री महावीर अग्रवाल ने किया। कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष श्री अजेश पुरूषोत्तम अग्रवाल, उपाध्यक्ष श्री नरेश पटेल, कलेक्टर श्रीमती अलरमेल मंगई डी, पुलिस अधीक्षक डॉ. संजीव कुमार शुक्ला, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री नीलेश क्षीरसागर, सर्वश्री राजेश शर्मा, राजेश अग्रवाल, श्याम सुंंदर गर्ग, पुरूषोत्तम अग्रवाल, दिनेश अग्रवाल, रामअवतार केडिया, संजय अग्रवाल सहित श्री श्याम मंडल के पदाधिकारी एवं सदस्यगण बड़ी संख्या में श्याम भक्त व नागरिकगण मौजूद थे।