रायगढ़। डाउन उत्कल एक्सप्रेस के रायगढ़ पहुंचते ही उसके स्लीपर कोच से अचानक धुंआ निकलने लगा। इससे उसमें सवार यात्रियों के बीच बचाव को लेकर अफरा-तफरी का माहौल हो गया। संबंधित विभाग के अधिकारी व कर्मचारी उक्त तकनीकी खराबी को दूर करने में लगे। इससे करीब 10 मिनट के ठहराव के बाद उत्कल एक्सप्रेस को पुरी के लिए रवाना किया गया।
हरिद्वार से पुरी चलने वाली डाउन उत्कल एक्सप्रेस में उस समय अफरा तफरी मच गई। जब ट्रेन के रायगढ़ पहुंचते ही एस-11 से धुंआ निकलने लगा। इससे कुछ जलने की तेज गंध के साथ प्लेटफार्म में धुंआ फैल गया। उक्त बोगी में सफर कर रहे यात्रियों के बीच बचाव को लेकर अफरा-तफरी का माहौल देखा गया। आनन-फानन में इसकी जानकारी ट्रेन कोच की देखभाल करने वाले विभाग कैरेज एंड वैगन को दी गई। इससे संबंधित विभाग के अधिकारी व कर्मचारी इस तकनीकी खराबी को दूर करने में लग गए। मिली जानकारी के अनुसार ट्रेन के प्लेटफार्म पर रोकने के लिए ड्राइवर ने ब्रेक लगाया। इससे पहियों से लगे रबड़ का ब्रेक घर्षण के साथ गर्म हो गए। जिसमें हल्की चिंगारी निकलने के बाद स्लीपर कोच से धुंआ निकलने लगा। हालांकि करीब 10 मिनट की मरम्मत के बाद उक्त खामी को दूर कर दिया। कैरेज एंड वैगन के ओके रिपोर्ट के बाद दोपहर 1.46 में उत्कल एक्सप्रेस को प्लेटफार्म छोड़ने का सिग्नल दिया गया। इससे रेल प्रशासन के साथ यात्रियों ने राहत की सांस ली।
चार दिन पहले आजाद हिंद में ट्रेन की बोगी से धुंआ निकलने का ये एक सप्ताह मेंं दूसरा मामला है। इससे पहले 14 सितंबर को डाउन आजाद हिंद एक्सप्रेस के एसी कोच से धुंआ निकलने का मामला सामने आया था। खराब एसी कोच को दूसरे एसी कोच से जोड़ने की वजह से यह घटना हुई थी। इसमें आजाद हिंद को रायगढ़ स्टेशप पर करीब आधा घंटा रोका गया था।