[aps] जैसे जैसे गर्मी की तपिश बढ़ती जा रही है, वैसे वैसे शहर के वार्डों में पानी की समस्या भी बढ़ती जा रही है। निगम कार्यालय में हर दिन किसी न किसी मोहल्ले के लोग पहुंचते हैं [/aps] रायगढ : नया मामला वार्ड नं. 38 के सोनकरपारा का है। जहां से तकरीबन 25 से अधिक महिलाएं पानी की समस्या को लेकर महापौर मधु बाई का घेराव किया। महापौर द्वारा इन लोगों को यह भीरोसा दिया गया कि तीन दिन में इलाकें में तीन नए बोर लगाने की व्यवस्था की जा रही है, जिसके बाद महिलाएं महापौर को उक्त अवधि तक समस्या हल नहीं होने पर निगम के समक्ष धरने पर बैठने की बात कही।
[aph] टैंकर आता है लेकिन पार्षद के लिए [/aph] इन लोगों ने बताया कि इलाके में दो बोर की व्यवस्था निगम द्वारा कराई गई है। इनमें से एक बोर की सफाई नहीं होने के कारण उससे गंदा पानी की आपूर्ति होती है। इसके कारण इस बोर का पानी यहां के लोग इसतेमाल नहीं कर सकते। लगभग 250 घरों वाले इस इलाके का दूसरा पंप भी एक सप्ताह से खराब पड़े हुए हैं। ऐसे में एक मात्र विकल्प टैंकर द्वारा पानी की आपूर्ति का बचता है। लेकिन यहा भी वर्तमान पार्षद द्वारा मनमानी करने की बात यहा ं के लोगो ने की है। उनका कहना था कि पार्षद द्वारा पानी का टैंकर मंगाया जाता है, लेकिन उसे अपने घर के पास ही लगवा देता है। हालांकि आसपास के लोग इस टैंकर से पानी भीर लेते हैं, लेकिन दूर दराज के लोगों को यहां तक पहुंचने में कठिनाई होती है।
[toggle title=”महापौर समाधान करने दिया आश्वासन” state=”open”] महापौर ने भरोसा दिया है कि आगे से अगर पार्षद द्वारा ऐसा कदम उठाया जाता है तो इसकी सूचना निगम अधिकारियों को दें। साथ ही पानी की समस्या की स्थायी हल के लिए तीन नए बोर कराने की बात महापौर द्वारा कही गई।[/toggle]