निगम आयुक्त को कारण बताओ नोटिस
अंत्योदय के ऋण प्रकरण में विलंब को लेकर कलेक्टर ने जताई नाराजगी
रायगढ़, 17 जनवरी 2015/ कलेक्टर श्री मुकेश बंसल ने आज शाम को कलेक्टोरेट सभाकक्ष में जिला स्तरीय परमसर्षदात्री समिति की बैठक में शासन के विभिन्न विभागों द्वारा संचालित स्वरोजगार की ऋण मूलक योजनाओं के लक्ष्य पूर्ति की अद्यतन स्थिति की गहन समीक्षा की। कलेक्टर ने बैठक में मौजूद सभी बैंकर्स को लक्ष्य के अनुरूप ऋण वितरण में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि स्वरोजगार व्यवसाय के लिए चयनित हितग्राहियों को उनकी पात्रता के अनुसार ऋण दिया जाना चाहिए, ताकि वे स्वयं का रोजगार व्यवसाय अपनाकर आर्थिक रूप से आत्म निर्भर हो सके। कलेक्टर ने बैठक में स्पष्ट रूप से बैंकर्स को हिदायत दी कि इस मामले में किसी भी तरह की उदासीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बैठक में जिला पंचायत, उद्योग अंत्याव्यसायी, ग्रामोद्योग, मतस्य पालन, नगर निगम के अधिकारीयों को बैंक से समन्वय बनाकर एक माह के भीतर लक्ष्य के अनुरूप शत्-प्रतिशत ऋण वितरण सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए।
बैठक में कलेक्टर ने स्वर्ण जयंती शहरी रोजगार योजनान्तर्गत 150 हितग्राहियों को लाभान्वित करने के लक्ष्य के विरुद्ध नगर निगम द्वारा अब तक मात्र 132 हितग्राहियों के प्रकरण बैंकों में प्रेषित करने पर गहरी नाराजगी जताई और इसके लिए निगम आयुक्त को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने निगम आयुक्त को जनवरी माह के अंत तक स्वर्ण जयंती शहरी स्वरोजगार योजनान्तर्गत कम से कम 200 हितग्राहियों के प्रकरण बैंकों को भिजवाने तथा बैंकर्स से समन्वय स्थापित कर लक्ष्य के अनुरूप शत्-प्रतिशत हितग्राहियों को लाभान्वित करने को कहा। राष्ट्रिय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत बैंकों द्वारा ऋण स्वी0ति एवं वितरण में अंतर को लेकर भी कलेक्टर ने बैंकर्स से जवाब-तलब किया और कहा कि शत्-प्रतिशत स्वी0त प्रकरणों का ऋण वितरण 15 दिवस के भीतर सुनिश्चित किया जाना चाहिए। राष्ट्रिय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत रायगढ़ जिले में 4 करोड रुपए के ऋण वितरण का लक्ष्य है। इसके विरुद्ध विभिन्न बैंकों में लगभग 5 करोड रुपए के ऋण प्रकरण भेजे गए है जिसमें से बैंकर्स द्वारा अब तक लक्ष्य से अधिक 4.18 करोड रुपए के ऋण स्वीकृत किए जा चुके है जबकि वितरण अभी मात्र 3.25 करोड का हुआ है। कलेक्टर ने ऋण वितरण में एक करोड के अंतर को शीघ्रता से पूरा करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर श्री बंसल ने अन्त्यवायसायी सहकारी समिति के माध्यम से संचालित अंत्योदय योजना में लक्ष्य के अनुरूप बैंकों को प्रकरण न भेजे जाने के मामले में अन्त्यवायसायी के कार्यपालन अधिकारी पर अप्रसन्नता जताई और कहा कि यह स्थिति ठीक नहीं है। अन्तोत्योदय योजना के अंतर्गत 429 हितग्राहियों को लाभान्वित करने के लक्ष्य के विरुद्ध अन्त्यवायसायी द्वारा मात्र 129 प्रकरण ही बैंकों को प्रेषित किए गए है। इस मामले को लेकर कलेक्टर ने अन्त्यवायसायी के कार्यपालन अधिकारी से जवाब भी तलब किया है। कलेक्टर ने बैंकर्स से विभिन्न स्वरोजगार योजनाओं के तहत प्रेषित ऋण प्रकरणों का शीघ्रता से अवलोकन कर स्वी0ति एवं ऋण वितरण की कार्रवाई करने के निर्देश दिए। ऋण वितरण के मामले में उदासीनता बरतने वाले बैंकों को पत्र भेजने के भी निर्देश लीड बैंक प्रबंधक श्री अग्रवाल को दिए। इसके पूर्व कलेक्टर ने जिले में प्रधानमंत्री जन-धन योजनान्तर्गत छूटे हुए परिवारों का बैंक खाता खोलने की अद्यतन स्थिति तथा बैंक खाता धारकों के खातों को आधार कार्ड से लिंकेज किए जाने की स्थिति की भी समीक्षा की और इस संबंध में विस्तृत दिशा-निर्देश दिए। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री नीलेश क्षीरसागर, सहायक कलेक्टर श्री गौरव कुमार सिंह, एलडीएम श्री दिनेश अग्रवाल, स्टेट बैंक आॅफ इंडिया के रिजनल कार्यालय के मुख्य प्रबंधक श्री आजाद राजू, नाबार्ड के डीडीएम श्री उपेन्द्र वासनिक सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व बैंकर्स मौजूद थे।