[aph] रायगढ़ : [/aph] नवीन ग्राम पंचायत गठन उपरांत सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत 17 ग्राम पंचायत अंतर्गत बरभांठा-अ, सरईपाली, रामटेक, सुवाताल, खूडूभांठा, उधरा, बंजारी, कटेकोनी, सुन्दराभांठा, देवगांव (पठारीपाली), अमलडीहा, डोमाडीह ब, बोरिदा, बरभांठा-ब, पाट, सिलियारी एवं भाटागांव में शासकीय उचित मूल्य की दुकान का आबंटन किया जाना है। जिसके लिए आवेदन 10 जुलाई तक आमंत्रित किए गए है। इच्छुक महिला स्व-सहायता समूह/वन समिति/ सहकारी संस्थाएं/ ग्राम पंचायत एवं अन्य सहकारी समिति अपना आवेदन अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कार्यालय सारंगढ़ में 10 जुलाई तक प्रस्तुत कर सकते है। निर्धारित तिथि के पश्चात प्राप्त आवेदनों पत्रों पर कोई विचार नहीं किया जाएगा।