[aph] भाजपा सरकार को बताया गरीब व किसान विरोधी [/aph] खरसिया विधानसभा क्षेत्र के युवा उर्जावान विधायक उमेा पटेल अपने विधानसभा क्षेत्र के ग्राम्यांचल में सघन भ्रमण कर जनसंपर्क में जुटे हुए हैं। अपने जनसंपर्क एवं भ्रमण के दौरान उमेा पटेल दिनांक 27 जून को ग्राम कोसमनारा, केनापाली, जोरापाली, धनागर, कुसमूरा में पहुंचकर न केवल अपने कार्यकर्ताओं से वरन् ग्रामीणजनों से भेंटकर उनकी बातें सुनी। वहीं लोगों द्वारा दिये गये आवेदन एवं मांग पत्र पर पहल का भरोसा दिलाते हुए समस्याओं के त्वरित निराकरण की दिाा में कदम उठाने का भी आवासन दिया। इसी तरह दिनांक 28 जून को अपने गृह ग्राम नंदेली के करीबी ग्राम कोतरा, कुरमापाली, ठाकुरपाली, औराभांठा, तारापुर में जनता से मिलकर उनकी बातें सुनी। दिनांक 30 जून को पुसौर विकासखंड के ग्राम अमलीपाली, सरवानी, कोतमरा, बरपाली, बड़े भण्डार, जेवरीडीह, छोटे भण्डार एवं 1 जुलाई को ग्राम चिखली, रैबार, ठंेगागुड़ी, सूपा, तिलगी में जनसंपर्क किये। विधायक उमेा का कहना है कि पूरा खरसिया विधानसभा क्षेत्र मेरा परिवार है। मैं उनके हर सुख-दुख मंे उनके बीच पहुंचकर सहभागी बनुं, यही मेरी ख्वाहिा रहती है। उमेा पटेल ने जनता को आगह किया कि प्रदेा की रमन सरकार एक तरफ किसानों के बोनस को छीन रही है तो दूसरी तरफ उनके लिये खाद व बीज की समय पर उपलब्धता मंे भी विफल हो रही है। इतना ही नहीं रमन सरकार किसानों को दिये जाने वाले कृाि ऋण में भी कटौति कर रही है। अन्त्योदय राान कार्ड धारियों को पहले चना एवं दाल देने के स्थान पर नगद रााि सब्सिडी के रूप में देने की बात कहती है, परंतु गरीबों को न तो दाल दे रही है और न ही सब्सिडी। अब गरीबों के हक पर भी डाका डाल रही है। इस प्रकार रमन सरकार न तो किसानों की है और न ही गरीबों की, यह केवल और केवल व्यापारियों की हितैाी है। उमेा पटेल ने जनसंपर्क के दौरान केन्द्र सरकार द्वारा देावासियों के साथ किये गये वायदों को निभाने और अच्छे दिन के सपने दिखाकर लोगों को धोखा देने को भी भाजपा की कथनी-करनी में अंतर का उदाहरण बताया। विधायक उमेा पटेल के साथ भ्रमण के दौरान स्थानीय जनप्रतिनिधि, कांग्रेस के कार्यकर्ता एवं ग्रामीणों की भागीदारी रही।
[toggle title=”बाक्स न्यूज – इन ग्रामों में करेंगे जनसंपर्क” state=”open”]दिनांक 3 जुलाई को खरसिया विकासखंड के ग्राम तेलीकोट, ठूसेकेला एवं बोतल्दा में तथा 4 जुलाई को ग्राम परसापाली, भदरीपाली, परसकोल, बगबुड़ुवा एवं सूती में तथा 6 जुलाई को ग्राम ढिमानी, लोधिया, सरवानी एवं पलगढ़ा में जनसंपर्क करेंगे।[/toggle]