[aps] क्राइम ब्रांच ने खरसिया पुलिस की मदद से विगत दिनों पोस्ट आफि स रोड स्थित महिला सत्संग भवन में हुए चोरी के आरोपियों को आज पकडने मे कामयाबी हासिल की। [/aps] खरसिया : पुलिस ने उनके पास के चोरी हुए माल को भी जप्त कर लिया है। खरसिया पुलिस ने इन आरोपियों के विरूद्ध अपराध क्रमांक 312/15 457, 380 के तहत मामला पंजीबद्ध कर आरोपियों को न्यायालय पेश किया गया जहां से विद्वान न्यायाधीश ने उन्हें जेल भेज दिया। ज्ञात हो कि विगत दिनों खरसिया के पोस्ट आफि स रोड स्थित महिला सत्संग भवन में अज्ञात चोरो द्वारा सत्संग भवन का ताला तोड कर वहां से 3 गैस सिलण्डेर, एक एम्प्लीफायर, दान पेटी को चुरा लिया था। जिसकी रिपोर्ट महिला सत्संग भवन द्वारा खरसिया पुलिस चौकी मे दर्ज कराई थी। जिस पर खरसिया पुलिस ने मामला पंजीबद्ध कर इस घटना को अंजाम देने वालो की काफ ी खोजबीन की किंतु खरसिया पुलिस को इसमें सफलता नहीं मिली। इस मामले में वरिष्ठ अधिकारियों से पतासाजी के निर्देश मिलने पर क्राइम ब्रांच प्रभारी राकेश मिश्रा ने अपने मातहत आरक्षक जयसिंह, प्रदीप तिवारी, विक्कू सिंह, धनंजय कश्यप को आवश्यक दिशा -निर्देश देते हुए चोरी घटना का पर्दाफ ाश कराने हेतु लगाया। क्राइम बांच के आरक्षको द्वारा इस चोरी की घटना के कडीयों को मिलाते हुए सबसे पहले कमजोर कड़ी विजय उर्फ छोटू को पकड़ उससे पूछताछ की तो उसने इस चोरी की घटना को पूरा बखान कर दिया तब क्राइम ब्रांच के आरक्षको ने खरसिया पुलिस की सहायता से प्रेम उर्फ पेटारी यादव पिता परदेशी यादव उम्र 20 वर्ष चंदनताल पार, कृष्णा उर्फ सूरी पिता पितांबर वैष्णव उम्र 24 वर्ष, शंकर सिदार उर्फ कबरा पिता जगदीश सिदार उम्र 24 वर्ष निवासी सौरापारा पुरानी बस्ती खरसिया, विजय उर्फ छोटू पिता कुधरिया यादव उम्र 19 वर्ष, लक्ष्मीप्रसाद उर्फ मानू पिता सुशील चौहान उम्र 19 वर्ष सभी निवासी चंदनताल पार खरसिया के आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से चोरी का माल बरामद कर लिया है। खरसिया पुलिस ने इन पांचो आरोपियों को न्यायालय में पेश किया, जहां से विद्वान न्यायाधीश ने उन्हें जेल भेज दिया है।