[su_heading size=”18″ margin=”10″]दो दिवसीय समेलन में जुटे प्रबंध समिति के सदस्य[/su_heading]
खरसिया । सरस्वती षिक्षा संस्थान छत्तीसगढ़ का रजत जयंती वर्श में प्रबंध समिति के पदाधिकारियों का प्रांत स्तरीय सम्मेलन सरस्वती षिषु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खरसिया में 26 से 27 दिसंबर तक संपन्न हुआ। सम्मेलन में प्रांत के सभी संभाग के 325 पदाधिकारी सम्मिलित हुये।
कर्यक्रम का षुभारंभ 26 दिसंबर को राश्ट्रिय सहसंगठन मंत्री विद्याभारती के मुख्य आतिथ्य में एवं हरिकिषन निगानिया अध्यक्ष हरियाणा विद्या मंदिर कलकत्ता की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। सर्वप्रथम प्रथम सत्र में संस्थान के संस्थापक सदस्यों का सम्मान किया गया। द्वितीय एवं तृतीय सत्र में श्रेणी सहचर्चा हुयी। रात्रि में खरसिया समिति के संस्थापक सदस्यों एवं दानदाताओं का सम्मान किया गया। दूसरे दिन चतुर्थ सत्र में श्रेणी सहचर्चा हुयी और उसके बाद रायगढ़ संभाग के आचार्यों का सम्मान एवं मुक्त चिंतन का कार्यक्रम हुआ। प्रांत स्तरीय सम्मेलन का समापन मुख्य अतिथि श्रीराम अरावकर जी राश्ट्रिय मंत्री विद्याभारती एवं अध्यक्षता गिरधर गुप्ता प्रदेष उपाध्यक्ष भाजपा के द्वारा की गयी। पूरे कार्यक्रम को विद्यालय संचालन समिति के व्यवस्थापक कमल अग्रवाल एवं अध्यक्ष पवन अग्रवाल ने सुव्यवस्थित ढ़ंग से संचालित किया। संभाग समन्वयक प्रेमलाल पटेल के सुनियोजन में चले इस कार्यक्रम में खरसिया सरस्वती षिषु मन्दिर के प्राचार्य चंद्रषेखर तिवारी का सफल योगदान रहा। मंच का सफल संचालन राजेंद्र षर्मा के द्वारा किया गया।