9:04:48 PM
रायगढ़, 7 फरवरी 2015/ भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार वर्ष 2015 में स्वीप गतिविधियो के संचालन हेतु कैलेण्डर तैयार किया जाएगा। कैलेण्डर में प्रति दो माह का समूह बनाकर उस दौरान पडने वाले राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय दिवसों पर कार्यक्रम आयोजन के लिए तिथि, स्थल एवं गतिविधियो के निर्धारण करने हेतु 10 फरवरी को जिला कार्यालय सृजन प्रशिक्षण केन्द्र में टीएल बैठक के बाद एक बैठक आयोजित की गई है। कलेक्टर श्री मुकेश बंसल ने स्वीप गतिविधियों के अध्यक्ष व जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, अपर कलेक्टर, वन मंडलाधिकारी सहित संबंधित विभागीय अधिकारियो व सदस्यों को इस बैठक में उपस्थित होने कहा गया है।