रायगढ़ : जिले के किसान भी अब केले की उन्नत खेती से हो रहे है खुशहाल। जिले के एक ऐसे ही किसान है जिन्होंने केले की उन्नत खेती कर दूसरे किसानों के लिए प्रेरणा स्त्रोत बन रहे है।
कहते है कि आदमी को अगर कुछ करने की तमन्ना हो तो रास्ते खुद ब खुद मिल जाते है और जिंदगी को नई राह मिल जाती है। इसी का साक्षात उदाहरण पेश किया है जिले के विकास खण्ड बरमकेला के ग्राम-गोबरसिंहा के सुभाष पटेल ने।
सुभाष पटेल ने बताया कि पारंपरिक खेती से उतनी आमदनी नहीं हो पाती थी, साल भर की कड़ी मेहनत के पश्चात धान की फसल से साल में 30 हजार रुपए की आमदनी होती थी। इतनी कम आमदनी से परिवार के भरण-पोषण करने में भी काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ता था।
सुभाष पटेल उद्यान अधिकारियों के मार्गदर्शन लेकर साथ ही शासन की शासकीय योजनाओं का लाभ प्राप्त कर वैज्ञानिक पद्धति का पालन करते हुए केले की उन्नत खेती से अच्छी आमदनी अर्जित कर रहे है। सुभाष पटेल ने बताया कि उद्यान अधिकारियों से मार्गदर्शन से केले की वैज्ञानिक पद्धति के बारे में जानकारी प्राप्त की और 1 लाख 20 हजार रुपए की लागत से 1.900 हेक्टेयर पर केले की पैदावार की जिससे मेरी फसल अच्छी होने लगी। कृषि वैज्ञानिकों की सलाह मेरे लिए कारागार साबित हुई। केले की खेती की पैदावार अच्छी होने के साथ ही आसपास के शहरों में केले की मांग अधिक होने के कारण अच्छी खपत होने लगी। मेरी आमदनी पहले से बेहतर हो गई है। अब मुझे केले से आर्थिक आय स्वरूप वर्ष में 2 लाख 80 हजार रुपये प्राप्त होने लगी। अच्छी आमदनी प्राप्त होने से वह अपने परिवार के साथ अब खुशहाल जीवन व्यतीत कर रहा है। सुभाष पटेल की केले की उन्नत खेती से प्रभावित होकर उसके आसपास के किसान समय-समय पर उनसे मार्गदर्शन लेते रहते है।