[aph] रायगढ़ : [/aph] संस्कारधानी के नाम से मशहूर रायगढ़ जिले के कलाकारों द्वारा म्यूजिक विडियो में एक्टिंग हेतु 26 जुलाई को 12 बजे से शाम 4 बजे तक संस्कार अकेडमी में आडिशन लिया जा रहा है। इस म्युजिक विडियो के गायक नवनीत सिंह ने बताया कि यह गीत उनके व उनके सहयोगियों द्वारा ही बनाया गया है यह पहला अवसर होगा जब नवनीत सिंह ने न केवल अपनी गायिकी का हुनर दिखाया है बल्कि फिल्मी दुनिया की तर्ज पर अत्याधुनिक तकनीक का इस्तेमाल करते हुए इसकी रिकाडिंग भी करवाई है। यह एलबम जब जनता के बीच आएगा तो न केवल इसकी सराहना की जाएगी बल्कि लोग उनके गीतों पर झुमने को मजबूर हो जाएंगे। वर्तमान में इसकी रिकार्डिंग मुम्बई में संपन्न हो चुकी है। इस विडियो में न केवल अभिनय का जौहर दिखाया जाएगा है बल्कि नवनीत सिंह तथा उनके साथियों ने कला एवं संस्कृति नगरी रायगढ़ का नाम रोशन करते हुए अपनी प्रतिभा को साबित करेंगे। वीडियो एलबम के लिये ही युवाओं को जोडा जाएगा जिसको लेकर तैयारियां शुरू कर ली गई है। इस विडियो के आडिशन को लेकर डायरेक्टर शेखर देव का कहना है कि यह विडियो अभिनय के क्षेत्र में रूचि रखने वाले लोगों के लिए एक सुनहरा मौका है। इस संबंध में नवनीत ने यह भी बताया कि वीडिया आडिशन का आयोजन संस्कार अकेडमी में किया जा रहा है जिसमें रायगढ़ के शताधिक युवक-युवती कल विडिया एलबम के लिये आडिशन देंगे। साथ-साथ छत्तीसगढ़ के अनेक शहरों से जाकर आडिशन लिया जाएगा। वहीं गिटारिस्ट विवेक तिवारी का कहना है कि एक युवाओं के लिये बहुत ही अच्छा मौका है उनको अधिक से अधिक संख्या में आडिशन में हिस्सा लेकर अपनी कला को निखारने का मौका है।