रायगढ़, 16 मार्च 2015/ एकीकृत बाल विकास परियोजना रायगढ़ ग्रामीण अंतर्गत आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका के एक-एक पद रिक्त है। इसके लिए इच्छुक आवेदिकाओं से आवेदन 30 मार्च शाम 5 बजे तक एकीकृत बाल विकास परियोजना कार्यालय रायगढ़ ग्रामीण में आमंत्रित किया गया है।
एकीकृत बाल विकास परियोजना ग्रामीण के परियोजना अधिकारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार सेक्टर लोईंग के आंगनबाड़ी केन्द्र विश्वनाथपाली में कार्यकर्ता के एक पद एवं रायगढ़ के ग्राम पंडरीपानी पूर्व में सहायिका के एक पद रिक्त है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 12 वीं एवं सहायिका पद के लिए 8 वीं उत्तीर्ण होना आवश्यक है। कार्यकर्ता एवं सहायिका पद के लिए इच्छुक आवेदिका निर्धारित तिथि एवं समय पर सीधे कार्यालयीन दिवस में अपना आवेदन जमा कर सकती है।