[pullquote-left] ग्रामीणों ने सिर्फ मांग के संबंध में सौंपे आवेदन [/pullquote-left]
रायगढ़ : लोक सुराज अभियान के दौरान आज रायगढ़ जनपद के ग्राम-बनोरा में जिला स्तरीय जन समस्या निवारण शिविर आयोजित किया गया। यह शिविर जिला प्रशासन के लिए सुकून भरा रहा। यहां शिकवा-शिकायत के एक भी आवेदन नहीं मिले। शिविर में ग्रामीणों ने विभिन्न विभागों से संबंधित कुल 121 आवेदन दिए थे जो शत-प्रतिशत मांग से संबंधित रहे। शिविर में ग्रामीणों की 21 मांगों का निराकरण भी कर दिया गया। निर्माण कार्यो से संबंधित मांगों को जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री नीलेश क्षीरसागर ने संबंधित विभागों को सौंपते हुए उसको पूरा कराए जाने के लिए आवश्यक कार्रवाई, प्रस्ताव एवं प्राक्कलन तैयार करने के निर्देश दिए। बनोरा शिविर में बनोरा सहित हट्टापाली, महापल्ली, जुर्डा, लोईंग सहित आसपास के गांवों के ग्रामीण बड़ी संख्या में पहुंचे थे। शिविर का शुभारंभ जनपद पंचायत रायगढ़ के अध्यक्ष रामकुमार भगत, सदस्य राजीव लोचन बेहरा एवं टीकाराम तथा सरपंच बनोरा उसतराम निषाद ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण कर किया। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री नीलेश क्षीरसागर, जनपद अध्यक्ष रामकुमार भगत ने इस मौके पर लोक सुराज अभियान के अंतर्गत बनोरा में लगाए गए शिविर के उद्देश्य के बारे में जानकारी देते हुए उनसे इसका लाभ उठाने की अपील की। उन्होंने कहा कि लोक सुराज अभियान के दौरान पूरा शासन-प्रशासन आम जनता के बीच पहुंचकर न सिर्फ उनकी समस्याओं एवं शिकायतों की सुनवाई कर रहा है बल्कि यथासंभव उसका निदान भी किया जा रहा है। इस अभियान के माध्यम से शासकीय अमले की कामकाज की समीक्षा भी की जा रही है।
[pullquote-left] यह शिविर ग्रामीणों एवं किसानों के लिए सौगातों भरा रहा। शिविर में राष्ट्रीय परिवार सहायता अंतर्गत श्रीमती तुलसी एवं श्रीमती पवित्रा को 20-20 हजार रुपए की सहायता राशि का चेक प्रदान किया गया। [/pullquote-left] मत्स्य विभाग की ओर से तरकेला के कृषक उग्रसेन तथा कछार के मंगलू राम को मत्स्य पेटी नि:शुल्क प्रदान की गई। कृषि विभाग की ओर से शाकम्भरी योजनान्तर्गत बनोरा के कृषक हेमसागर को 3 एचपी का डीजल पम्प अनुदान सहायता पर प्रदान किया गया। इसके अलावा बनोरा के कृषक हेमलाल, दुर्योधन तथा मोहन, ग्राम सकरबोगा के अवधुत एवं नान्हू तथा साल्हेओना के कृषक संतराम को स्प्रेयर प्रदाय किया गया। शिविर में उद्यानिकी विभाग की ओर से 10 किसानों को मिर्च बीज का पैकेट भी प्रदान किया गया। शिविर के प्रारंभ में सभी विभागों के अधिकारियों ने विभागीय योजनाओं एवं कार्यक्रमों की विस्तार से जानकारी देते हुए ग्रामीणों एवं किसानों से इसका लाभ उठाने का आव्हान किया। शिविर में स्वास्थ्य विभाग द्वारा विशेष स्टॉल लगाकर लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गई एवं नि:शुल्क दवाएं भी दी गई। विभागीय योजनाओं की जानकारी देने के लिए सभी विभागों द्वारा स्टॉल भी लगाए गए थे। इस मौके पर समाज कल्याण के कला पथक दल के कलाकारों द्वारा शिक्षा, नशामुक्ति, स्वच्छता पर आधारित प्रेरक गीत की भी प्रस्तुति दी गई।