[aph] रायगढ़ : [/aph] प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ के आव्हान को जन अभियान बनाने के लिए रायगढ़ जिले में लगातार जन-जागरूकता के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य लिंगानुपात को बेहतर करने के साथ ही बच्चियों के लालन-पालन एवं उनकी शिक्षा-दीक्षा को लेकर समाज में सकारात्मक बदलाव लाना है।
महिला एवं बाल विकास विभाग की एकीकृत बाल विकास शहरी परियोजना रायगढ़ द्वारा बीते दिनों परियोजना स्तर पर जन-जागरूकता रैली का आयोजन करने के साथ ही धांगरडीपा, इंदिरा नगर, बंगापालीपारा में रैली एवं बालिका जन्मोत्सव का आयोजन किया गया। चांदमारी राजापारा क्षेत्र में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान को लेकर कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें विभागीय अधिकारियों के साथ बड़ी संख्या मे ंआसपास के लोग मौजूद थे।
इसी तरह एकीकृत बाल विकास परियोजना कोसीर के ग्राम छिंद, भेड़वन एवं उलखर में सेक्टर स्तरीय जन जागरूकता रैली के आयोजन के साथ ही अन्य कार्यक्रम आयोजित किए गए। बरमकेला परियोजना अंतर्गत नगर पंचायत बरमकेला में अध्यक्ष श्रीमती वत्सला नायक की विशेष मौजूदगी में बालिका जन्मोत्सव का गरिमामय कार्यक्रम आयोजित हुआ एवं जनजागरूकता रैली निकाली गई। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री नीलेश क्षीरसागर की विशेष मौजूदगी में बीते 28 जून को बरमकेला में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का आयोजन कर लोगों को इसके उद्देश्य के बारे में जानकारी दी गई। पंचायतों में भी कार्यशाला का आयोजन हुआ तथा आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को जन सामान्य को बेटियों के प्रति उनके दृष्टिकोण में परिवर्तन लाने हेतु प्रशिक्षित किया गया। इसी तरह एकीकृत बाल विकास परियोजना घरघोड़ा, पुसौर, धरमजयगढ़, खरसिया में भी जगह-जगह जन जागरूकता रैली शिविर एवं बालिका जन्मोत्सव के कार्यक्रम का आयोजन कर लोगों से बेटियों की शिक्षा-दीक्षा पर विशेष रूप से ध्यान देने की अपील की गई। परियोजनाओं में आयोजित कार्यशाला के दौरान लिंग परीक्षण न कराने तथा कन्या भ्रुण हत्या जैसे जघन्य अपराध से दूर रहने बालिकाओं की उत्तरजीविता और संरक्षण सुनिश्चित करने की अपील की गई। धरमजयगढ़ परियोजना अंतर्गत महिला स्व-सहायता समूह आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका एवं टॉस्कफोर्स समिति के सदस्यों की एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन जनपद अध्यक्ष श्रीमती कन्या कुमारी राठिया की विशेष मौजूदगी में किया गया। खरसिया सेक्टर के ग्राम गुरदा, सेक्टर चपले में विशेष शिविर का आयोजन करने के साथ ही ग्राम पुरैना में बैठक व जागरूकता रैली का आयोजन किया गया।