खरसिया। विगत दिनों संपन्न हुए नगरीय निकाय चुनाव में वार्ड नं. 8 से पार्षद निर्वाचित हुए देवप्रसाद चौहान को छत्तीसगढ़ मजदूर हमाली संघ खरसिया द्वारा सम्मान ईश्वर प्रसाद चंदले, प्रदेश अध्यक्ष छ.ग.मजदूर हमाली संघ के मुख्य अतिथि में स्थानीय ठाकुरदिया मोहल्ले में स्थित गोदाम आफिस में कल 24 जनवरी को सुबह १० बजे किया जावेगा।