रायगढ़, 1 अप्रैल 2015/ कलेक्टोरेट रायगढ़ संयुक्त भवन के शाखाओं, नालियों एवं परिसर की साफ-सफाई एवं बगीचे के रख-रखाव के लिए एक वर्ष का ठेका दिया जाना है। इसके लिए अनुभवी एवं योग्य व्यक्तियों / संस्थाओं से वार्षिक ठेका पर कार्य करने के लिए अनुबंध एवं शर्तो के अधीन (अधिकतम राशि ढ़ाई लाख रुपए) प्रस्ताव 10 अप्रैल अपरान्ह 3 बजे तक आमंत्रित किया गया है। ठेका की आवश्यक शर्त एवं कार्य का विवरण जिला नाजिर शाखा कलेक्टोरेट रायगढ़ में 100 रुपए नगद जमाकर प्राप्त की जा सकती है। साफ-सफाई कार्य के लिए बंद लिफाफे में मिले प्रस्ताव को प्रभारी अधिकारी नजरात शाखा के समक्ष 10 अप्रैल को ही संध्या 5 बजे खोला जाएगा।