डभराः– शिक्षा जैसे गम्भीर मुद्दे पर भी शासन-प्रशासन आँख क्यों मुंदे हुए है। लगभग एक माह पूरे होने जा रहे गणवेश वितरण में किये गये गड़बड़झाले के मामले में अभी तक कोई कार्यवाही नही किया जाना समझ से परे हैं। जिससे साफ पता चलता है कि गणवेश वितरण मामले में शासन प्रशासन की भी भागीदारी रही होगी या नही तो मामले की छानबीन किये जाने से और भी गड़बड़झाले के खुलासा हो जाने का डर हो सकता है। विदितहो कि अखबार के माध्यम से एक माह पूर्व स्कुल शिक्षा विभाग डभरा के विभाग प्रमुख पर लाखों रूपये के गणवेश वितरण में गड़बड़ी किया गया है कि खुलासा हुआ था और आज तक उस पर कोई कार्यवाही नही किया गया है।
[pullquote-left] स्कुल शिक्षा विभाग का जवाब [/pullquote-left] इस संबंध में जब भी जिला शिक्षा अधिकारी आर एन हीराधर जी से संपर्क करने पर उनके द्वारा हमेशा गुस्से पूर्वक जवाब दिया जाता है। इसकी भी वजह हैं क्योंकि कुछ समय पहले जिला शिक्षा अधिकारी बिलासपुर में इसी पद पर पदस्थ थे और बीईओ डभरा बी. एल. खरे भी बिलासपुर जिले में पदस्थ रहे हैं ,जहां दोनों में बीच याराना संबंध रहे है। शायद इसी वजह से गुस्सा आ रहा है और जांच नही किया जा रहा है। वहीं बीईओ कार्यालय डभरा के सहायक ग्रेड 3 के लिपिक गणेशराम साहू का कहना है कि गणवेश से संबंधित कार्यालय में कोई दस्तावेज नही हैं उसे बीईओ बी एल खरे अपने पास ही रखे हैं। जिससे इस बात की पुरी संभावना है की संबंधित दस्तावेज में सुधार किया जा सकता है या फिर गायब किये जा सकते है।
[pullquote-left] जांच प्रमुख नियुक्त [/pullquote-left] सबसे महत्वपूर्ण तथ्य यह है कि मामले का खुलासा होने बाद खबर आई थी कि कलेक्टर के द्वारा जि.शि. अधि. को जांच प्रभारी बनाया गया था। लेकिन जि.शि.अधि. को इस गड़बड़ झाले की पूर्व से संज्ञान है और इस बारे में उनको शिकायत भी की गई थी फिर भी कार्यवाही नही करने का मतलब समझा जा सकता है।
[pullquote-left] जनप्रतिनिधियों की राय [/pullquote-left] इस संबंध में हेमन्त पटेल जी से संपर्क करने पर बताया कि गरीब बच्चों के लिए बांटे जाने वाले गणवेश में गड़बड़ी करना गंभीर मामला है मामले की उच्चस्तरीय जांच समिति गठित कर जांच किया जाना चाहिए एवं जो भी दोषी हो चाहे वह प्रधान पाठक हो या बीईओ हो कड़ी कार्यवाही की जानी चाहिए। वर्तमान जनपद सदस्य एवं क्षेत्र की कद्दावर कांग्रेस नेत्री श्रीमती गीतांजली पटेल ने कहा कि लाखों रूपये की गड़बड़ी की शिकायत कि जांच नही किया जाना दुर्भाग्यपूर्ण है जिसकी कड़ाई से जांच की जानी चाहिए क्योंकि जांच नही होने से कई लोगों को इस तरह के गड़बडी करने की हिम्मत आ जायेगी एवं हमारी टीम के द्वारा पूरी तरह से जांच करवाई जायेगी। वहीं ज.प. डभरा के कृषि स्थायी समिति के सभापति व जनपद सदस्य श्री भुपेन्द्रशंकर पटेल ने कहा कि इस मामले में कड़ाई से जांच कर कार्यवाही की जानी चाहिए ।
[pullquote-left] गणवेश वितरण के पदेन अध्यक्ष [/pullquote-left] इस संबंध में गणवेश वितरण समिति के पदेन अध्यक्ष ज.पं. सीईओ गणेश राम साहू ने बताया कि इस संबंध में आज तक मुझे बैठक में नही बुलाया गया है और न ही इस मामले में मुझे कोई जानकारी दी गई है।