रायगढ़, 28 मार्च 2015/ कलेक्टर श्रीमती अलरमेल मंगई डी के मार्गदर्शन में रायगढ़ जनपद के गांवों में ग्रामीणों को शासकीय योजनाओं एवं कार्यक्रमों की जानकारी देने एवं उन्हें इसका लाभ उठाने के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से जन सहयोग शिविर के आयोजन का सिलसिला जारी है। आज 30 मार्च को यह जन सहयोग शिविर पूर्वान्ह 11 बजे से रायगढ़ जनपद के ग्राम गेरवानी में आयोजित होगा। इस शिविर में स्वास्थ्य विभाग द्वारा विशेष स्टाल लगाकर ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण भी किया जाएगा। जनपद पंचायत रायगढ़ के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं सहायक कलेक्टर श्री गौरव कुमार सिंह ने बताया कि शिविर में धरमजयगढ़ की विधायक श्रीमती सुनीति सत्यानंद राठिया, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री नीलेश क्षीरसागर भी विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे। शिविर में समाज कल्याण विभाग द्वारा पात्र हितग्राहियों को पेंशन दिए जाने के लिए उनका आवेदन भरवाया जाएगा। राजस्व के मामलों का निराकरण, खेती-किसानी की जानकारी, इंदिरा आवास, शौचालय निर्माण एवं स्वच्छता पर विशेष रूप से ग्रामीणों से चर्चा की जाएगी। सहायक कलेक्टर ने बताया कि गेरवानी में नवनिर्मित निर्माण कार्यों का लोकार्पण विधायक श्रीमती सुनीति सत्यानंद राठिया करेंगी।