सारंगढ़ : शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था सारंगढ़ में व्यवसाय फिटर एवं वेल्डर में प्रशिक्षण अधिकारी के एक-एक पद रिक्त है। इच्छुक आवेदक 25 अप्रैल को शाम 5 बजे तक अधीक्षक औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था सारंगढ़ के पते में बीस रुपए का पोस्टल आर्डर संलग्न कर आवेदन जमा कर सकते है। उक्त पद पूर्णतया अस्थाई एवं तीन माह के लिए है।