रायगढ़, 20 फरवरी 2015/ जिला जेल रायगढ़ में बंदियों के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए आज 20 फरवरी को नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जेल अधीक्षक जी.एस.सोरी ने बताया कि उनके आग्रह पर यह स्वास्थ्य शिविर जिला चिकित्सालय रायगढ़ में द्वारा लगाया गया। सुबह 10 बजे से शुरू हुआ यह शिविर दोपहर 1 बजे तक चला। सिविल सर्जन डॉ. शिन्दे के मार्गदर्शन में जिला चिकित्सालय के डॉ.पी.के.चेतवानी, पूजा अग्रवाल, डॉ. स्नेहा गुप्ता, नेत्र रोग विशेषज्ञ एन.के.पाणिग्राही की टीम ने बंदियों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें दवाएं दी। स्वास्थ्य शिविर के आयोजन में जिला जेल के कर्मचारियों ने अपनी सहभागिता सुनिश्चित की।