रायगढ़, 20 फरवरी 2015/ रायगढ़ में 24 से 26 फरवरी तक आयोजित होने वाली विशेष सेना भर्ती रैली में जिले के अभ्यर्थियों को खण्ड मुख्यालयों से जिला मुख्यालय तक लाने की व्यवस्था जिला प्रशासन कर रहा है। इसके लिए प्रत्येक जनपद कार्यालय परिसर से 23 फरवरी को एक विशेष बस उस विकास खण्ड के अभ्यर्थियों को नि:शुल्क जिला मुख्यालय तक लाएगी। यहां उल्लेखनीय है कि विशेष सेना भर्ती रैली में 24 फरवरी को रायगढ़ जिले के अभ्यर्थियों का शारीरिक परीक्षण एवं मूल्यांकन होगा। कलेक्टर श्री मुकेश बंसल ने 23 फरवरी को जिले के सुदूर गांव के अभ्यर्थियों को सुगमता से जिला मुख्यालय तक लाने के लिए प्रत्येक जनपद से प्रात: 9 बजे एक स्पेशल बस रवाना करने के निर्देश दिए है। ज्ञातव्य है कि जिला प्रशासन द्वारा स्थानीय समाज सेवी, स्वयं सेवी संस्थाओं के सहयोग से रैली में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों के लिए शहर में विभिन्न स्थानों एवं रायगढ़ स्टेडियम के सामने रियायती दर पर नाश्ता एवं भोजन की व्यवस्था की जा रही है। आवासीय व्यवस्था के लिए स्कूल एवं धर्मशाला आरक्षित किए गए है। अभ्यर्थियों के सहूलियत के लिए रेल्वे स्टेशन, बस स्टैण्ड तथा रायगढ़ स्टेडियम के सामने मार्गदर्शन केन्द्र स्थापित किया जाएगा।
[pullquote-right]सेना भर्ती रैली को लेकर तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। यह रैली रायगढ़ स्टेडियम में आयोजित होगी। सेना भर्ती रैली में दस जिले के अभ्यर्थी भाग ले सकेंगे। रैली में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों को जिलावार निर्धारित तिथि के अनुसार सुबह 4 बजे स्टेडियम में अपने शैक्षणिक दस्तावेज एवं अन्य प्रमाण-पत्रों के साथ उपस्थित होना होगा।[/pullquote-right]
इस रैली के माध्यम से सैनिक सामान्य ड्यूटी, सैनिक लिपिक एवं सैनिक तकनीक की पदों की भर्ती की जाएगी। इस रैली में रायगढ़ सहित जांजगीर-चाम्पा, बिलासपुर, कोरबा, मुंगेली, जशपुर, सूरजपुर, बलरामपुर, सरगुजा एवं कोरिया जिले के युवा भाग लेंगे। थल सेना भर्ती रैली के माध्यम से सैनिक सामान्य ड्यूटी, सैनिक लिपिक, सैनिक तकनीकी की भर्ती की जाएगी। सैनिक सामान्य ड्यूटी के लिए आयु सीमा साढ़े 17 वर्ष से 21 वर्ष तथा शेष पदों के लिए साढ़े 17 वर्ष से 23 वर्ष निर्धारित है। सैनिक सामान्य ड्यूटी के लिए कक्षा 10 वीं 45 प्रतिशत अंको के साथ उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। यदि अभ्यर्थी 12 वीं पास है तो कक्षा 10 वीं में उत्तीर्ण अंक ही पर्याप्त होंगे। उम्र साढ़े 17 वर्ष से 21 वर्ष, ऊंचाई 168 से.मी.वजन 50 किलो होना चाहिए। सैनिक लिपिक के लिए 50 प्रतिशत अंकों के साथ 12 वीं उत्तीर्ण होना जरूरी है। उम्र साढ़े 17 से 23 वर्ष, ऊंचाई 162 से.मी. तथा वजन 50 किलो होना चाहिए। इसी तरह सैनिक तकनीक पद के इच्छुक अभ्यर्थी 12 वीं अंग्रेजी, भौतिक रसायन, विज्ञान, गणित विषय के साथ उत्तीर्ण हो। उम्र साढ़े 17 से 23 वर्ष, ऊंचाई 167 से.मी. तथा वजन 50 किलो होना चाहिए। उन्होंने बताया कि भर्ती रैली में 1600 मीटर की दौड़, बीम लगाना, बैलेसिंग बीम एवं 9 फीट की खाई को पार करने का टेस्ट लिया जाता है। एनसीसी ए, बी, सी प्रमाण-पत्र धारक को बोनस अंक मिलते है। रैली में आने से पूर्व युवाओं को अपने योग्यता संबंधी प्रमाण-पत्र, निवास, जाति, चरित्र, एनसीसी प्रमाण-पत्र यदि उपलब्ध हो तो लाना पड़ता है, के साथ ही 10 रुपए के स्टाम्प पेपर पर शपथ पत्र तथा 20 नग पासपोर्ट साईज कलर फोटोग्राफ भी लाना जरूरी है। शारीरिक परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों का चिकित्सकीय जांच होती है। इसमें सफल होने पर लिखित परीक्षा ली जाती है। सेना भर्ती रैली में भाग लेने के इच्छुक युवा जिला रोजगार एवं मार्गदर्शन केन्द्र तथा टोल फ्री नंबर 1800-233-1133 पर संपर्क कर सकते है।