खरसिया – लोक सुराज अभियान के तहत शनिवार को गृहमंत्री रामसेवक पैकरा ने खरसिया क्षेत्र के जोबी में चौपाल लगाई। इस दौरान उन्होंने वहां पानी और बिजली की समस्या को देखते हुए दोनो ही विभाग के अधिकारियों को फटकार लगाई। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही बिजली और पानी की समस्या दूर होनी चाहिए। जोबी में सुबह ११ बजे से यह चौपाल लगाई गयी थी। इस दौरान काफी संख्या में ग्रामीण आये हुए थे जिन्होंने अपनी समस्या और मांगों से गृहमंत्री पैकरा को अवगत कराया। इस दौरान उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए पैकरा ने कहा कि युवाओं को स्वावलंबी बनने के लिए अपने पसंद के रोजगार की ट्रेनिंग लेनी चाहिए। उन्होंने लोढ़ाझर, बसनाझर और डोमनारा में नलजल योजना की स्वीकृति दी।
[pullquote-left] जोबी में जन समस्या निवारण शिविर लगाया गया था [/pullquote-left] इस दौरान सभी विभागों ने अपना स्टॉल लगाया था। पहली तस्वीर में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गृह मंत्री रामसेवक पैकरा जन प्रतिनिधियों के साथ बैठे हुए हैं। यहां से उन्होंने लोगों को सम्बोधित किया। दूसरी तस्वीर में एडिशनल एसपी प्रफुल्ल ठाकुर हैं जो पुलिस की ओर से पीडि़तों का फरियाद सुन रहे हैं।