रायगढ़ – चोरी के मामले में निरुद्ध बंदी आज जिला चिकित्सालय से उपचार के दौरान फरार हो गया। फरार बंदी का नाम घुराउराम सारथी बताया जा रहा है कि आरोपी घुराउराम को घरघोड़ा थाना क्षेत्र में चोरी के मामले में गिरफ्तारी हुई थी।
इस संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक चोरी के मामले में गत 10 जनवरी को जेल में निरूद्ध घरघोड़ा के बरकस पाली निवासी घुराउराम पिता बुछूराम सारथी उम्र 18 वर्ष को आज दोपहर बुखार के कारण जेल से सुरक्षा प्रहरियों की निगरानी में जिला चिकित्सालय लाया गया था। एक चार गार्ड के साथ अस्पताल पहुंचे घुराउ को जिला चिकित्सालय में जांच के बाद डाक्टर ने उसका सिटी स्केन कराने की बात कही जिस पर सुरक्षा प्रहरी उसे लेकर सिटी स्केन कराने पहुंचे इस दौरान सार्वजनिक जगह होनें के कारण बंदी को हथकडी नही लगाया गया था वहीं सिटी स्केन कराने वाली जगह पर काफी भीड-भाड होनें के कारण घुराउराम ने इस मौके का फायदा उठाते हुए सुरक्षा प्रहरिया को चकमा दिया और अस्पताल से फरार हो गया। जब सुरक्षा प्रहरियों को इसकी जानकारी मिली तो उनके होश उड गये और सिटी स्केन स्थल के आसपास सहित जिला चिकित्सालय परिसर तथा अस्पताल के बाहर भी उसकी खोजबीन की गई। मगर काफी देर तक खोजबीन के बावजूद उसका कोई पता नही चलने पर आखिरकार सुरक्षा इंचार्ज ने इसकी जानकारी जेल प्रबंधन को दी और पुलिस महकमे को सुचना होनें के बाद जिला स्तर पर चारो तरफ बाहर जाने वाले रास्तों की नाकेबंदी कराकर उसकी पतासाजी की गई मगर देर शाम तक फरार बंदी का कोई सुराग हाथ नही लगा था। बाद में पुलिस ने फरार आरोपी का स्कैच जारी करते हुए चारो तरफ नाकेबंदी कर दी है।
उल्लेखनीय है कि जिला जेल से जिला अस्पताल उपचार के लिये आने के दौरान कई बार विचाराधीन बंदी सुरक्षा प्रहरियों को चकमा देकर फरार होने में कामयाब हो चुके है इसके बावजूद इस तरह की घटनाएं होना पुलिस प्रशासन और जेल प्रबंधन के लिये चिंतन का विषय है। वहीं जिला जेल और उप जेल में चिकित्सकीय व्यवस्था नहीं होने की वजह से आए दिन जिला अस्पताल से कैदी फरार हो जाते है। पुलिस इस मामले पर जांच में जुट गई है।
एक प्र. आरक्षक सहित दो सस्पेंड: अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल ठाकुर से इस संबंध में चर्चा करने पर उन्होंने बताया कि विचाराधीन बंदी को उपचार के लिये जिला चिकित्सालय लाने तथा उपचार कराने के दौरान लापरवाही बरतने वाले एक प्रधान आरक्षक श्री सिदार तथा आरक्षक रामप्रसाद यादव को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।