खरसिया – नगर पालिका अध्यक्ष कमल गर्ग शहर की समस्याओं को लेकर रेल मंत्री सुरेश प्रभु से मुलाकात कर समस्याओं का ज्ञापन सौंपा। जिस पर रेल मंत्री ने समस्याओं को निराकरण का आश्वाशन दिया। इस दौरान श्री गर्ग के साथ आरंग विधायक नवीन मारकण्डेय, महासमुंद के विधायक विमल चोपडा एवं मनेंद्रगढ विधायक श्यामबिहारी जयसवाल भी साथ रहे। जिन्होने अपने अपने क्षेत्रो के समस्याओं के बारे में रेल मंत्री को अवगत कराया।
[pullquote-left]विदित हो कि नगर पालिका अध्यक्ष कमल गर्ग शहर की तीन सूत्रीय समस्याओं का निराकरण हेतु रेल मंत्री से मुलाकात करने दिल्ली पहुंच उन्हें शहर की तीन प्रमुख समस्याओं जिनमें रेलवे ओवरब्रीज, अंडरब्रीज एवं रेलवे क्षेत्र की सडको की दयनीय हालत का सुधारने हेतु ज्ञापन सौंपा। श्री गर्ग द्वारा जो ज्ञापन रेल मंत्री सुरेश प्रभु को सौंपा गया उनमें प्रमुख रूप से जो तथ्य है उनमें से प्रथम खरसिया नगर के बीच में रेलवे फाटक स्थित है जिस पर ओवरब्रीज नहीं होने क कारण एवं फाटक बंद होने के कारण रेलवे फाटक के दोनो ओर वाहनों की लंबी कतारे लग जाती है जिससे हमेशा दुर्घटना का भय बना रहता है साथ ही ट्रेनों के परिचालन में भी रूकावट आती है।[/pullquote-left]
ओवरब्रीज का पूर्व में भी सर्वे आदि का काम भी हो चुका है लेकिन अभी तक निर्माण कार्य शुरू नहीं हो सका है। दुसरा बिन्दु खरसिया नगर की बसाहट रेलवे लाईन के दोनो तरफ होने से नागरिकों को रेलवे लाईन पार कर आना जाना करना पडता है जिससे भी दुर्घटनाओं में लगातार वृद्धि हो रही है। जिसे रोकने हेतु खरसिया मालधक्का के समीप बाईपास क्रमांक 1 मार्ग पर एक अण्डरब्रीज की नितांत आवश्यकता है जिसे निर्माण कराया जावे। ज्ञापन के तीसरे बिन्दु में यह उल्लेख किया गया है कि रेलवे शहर के दोनो तरफ के रेलवे भूमि पर सडक की हालत काफी जर्जर है और बडे बडे गडडे हो चुके है जिसकी वजह से नागरिकों को आने जाने में काफी परेशानी व दुर्घटना का सामना करना पड रहा है इसे शीघ्र निराकरण करने की कृपा करें। उपरोक्त समस्याओं को लेकर नगर पालिका अध्यक्ष कमल गर्ग ने रेल मंत्री सुरेश प्रभु से मुलाकात कर इसका शीघ्र निराकरण करने का निवेदन किया है जिस पर रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने इन समस्याओं का शीघ्र निराकरण करने का आश्वासन दिया है। रेल मंत्री से मुलाकात के दौरान नगर पालिका अध्यक्ष कमल गर्ग के साथ आरंग विधायक नवीन मारकण्डेय, महासमुंद विधायक विमल चोपडा एवं मनेद्रगढ विधायक श्याम बिहारी जयसवाल भी साथ रहे जिन्होने अपने अपने क्षेत्रो के समस्याओं के बारे में रेल मंत्री से मुलाकात की।