रायगढ़: कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्रीमती अलरमेल मंगई डी ने 9 मार्च की रात 12 बजे केशव स्पंज एण्ड एनर्जी प्रा.लिमिटेड में घटित दुर्घटना में शीफ्ट इंचार्ज शैलेन्द्र चतुर्वेदी की मृत्यु होने के कारणों की जांच के निर्देश दिए है। इसके लिए एसडीएम घरघोड़ा श्री अभिजीत सिंह को जांच अधिकारी नियुक्त किया गया है। ज्ञातव्य है कि मेसर्स केशव स्पंज एण्ड एनर्जी प्रा.लिमिटेड ग्राम-तराईमाल जिला-रायगढ़ में 9 मार्च रात्रि 12 बजे किलन नं. 1 के कूलर के मेन डोर को संजय प्रजापति फिटर से खुलवाकर डोर के सामने से कूलर के अंदर देखने के दौरान कूलर के अंदर से निकले काले धुआं युक्त बारीक धूल की चपेट में आने से शीफ्ट इंचार्ज शैलेन्द्र चतुर्वेद बेहोश होकर प्लेटफार्म में गिर गए थे, जिन्हें ईलाज के लिए जिला चिकित्सालय, रायगढ़ पहुंचाये जाने पर चिकित्सकों द्वारा उसे जांच कर मृत घोषित कर दिया। कलेक्टर ने जांच अधिकारी को 30 दिन के भीतर इस घटना के कारणों एवं परिस्थितियों की जांच कर प्रतिवेदन देने के निर्देश दिए है।