Wednesday, May 14, 2025
MyCityMyChoice
  • Home
  • Puzzles
  • Hindi Puzzles
  • Funny Jokes
  • Whatsapp Game
  • Recipe
No Result
View All Result
MyCityMyChoice
  • Home
  • Puzzles
  • Hindi Puzzles
  • Funny Jokes
  • Whatsapp Game
  • Recipe
No Result
View All Result
MyCityMyChoice
No Result
View All Result
Home News

खरसिया एवं रायगढ़ की जल आवर्धन योजना को पूरा करने 15 दिन की मोहलत

586
SHARES
3.3k
VIEWS
Share with familyShare with friends

[pullquote-left] लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, चिकित्सा शिक्षा, वाणिज्यकर, नगरीय प्रशासन मंत्री श्री अमर अग्रवाल ने आज यहां सृजन सभाकक्ष में नगरीय निकायों के अध्यक्षों एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारियों की संयुक्त बैठक लेकर नगर विकास के कार्यों की गहन समीक्षा की। मंत्री श्री अग्रवाल ने रायगढ़ शहर की नवीन पेयजल आवर्धन योजना तथा खरसिया नगर पालिका की पेयजल आवर्धन योजना के लंबित कार्यों को लेकर गहरी नाराजगी जताई। उन्होंने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारियों को उक्त दोनों योजनाओं को 30 अप्रैल तक हर हाल में पूरा कराकर वाटर सप्लाई चालू करने के निर्देश दिए। [/pullquote-left] मंत्री श्री अग्रवाल ने बैठक में एक-एक कर जिले के सभी नगरीय निकायों के अधिकारियों से राजस्व की वसूली के बारे में पूछताछ की और बकाया राजस्व की शत्-प्रतिशत वसूली के निर्देश दिए। मंत्री श्री अग्रवाल ने बैठक में स्पष्ट रूप से कहा कि नगरीय निकायों को अब अपने स्वयं की आय से अपने खर्च चलाने होंगे। इस साल से शासन नगरीय निकायों के आय और व्यय के अंतर की राशि उपलब्ध नहीं कराएगा। मंत्री श्री अग्रवाल ने संपत्तिकर की गणना के बारे में भी नगर पालिका अधिकारियों से पूछताछ की और इस संबंध में स्पष्ट रूप से दिशा-निर्देश शासन स्तर से सभी नगरीय निकायों को जारी करने के निर्देश संचालक नगरीय प्रशासन को दिए। बैठक में विधायक श्री रोशन लाल अग्रवाल, श्रीमती सुनीति सत्यानंद राठिया, श्रीमती केराबाई मनहर, महापौर मधु किन्नर, कलेक्टर श्रीमती अलरमेल मंगई डी, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री नीलेश क्षीरसागर, अपर कलेक्टर श्री श्याम धावड़े सहित नगर पालिका एवं नगर पंचायतों के अध्यक्ष व अधिकारी मौजूद थे।

Kharsia Amar Agrawalमंत्री श्री अग्रवाल ने नगर पंचायत पुसौर में साल भर में मात्र 62 हजार की वसूली पर नाराजगी जताई और कहा कि इससे काम नहीं चलेगा। उन्होंने नगर पालिका अधिकारी को अपने कामकाज में सुधार लाने के निर्देश दिए। मंत्री श्री अग्रवाल ने नगर पंचायत घरघोड़ा एवं पुसौर में बीते पांच सालों में कराए गए निर्माण कार्य एवं खरीदी तथा व्यय की गई राशि की सघन जांच पड़ताल करने के भी निर्देश दिए। मंत्री श्री अग्रवाल ने बैठक में नगर पंचायत बरमकेला में पदाधिकारियों के मध्य आपसी मनमुटाव के चलते विकास व निर्माण कार्यों के लंबित रहने के मामले को लेकर भी अप्रसन्नता जताई। उन्होंने बरमकेला नगर पंचायत की अध्यक्ष को पीआईसी में उपाध्यक्ष को शामिल न करने को अवैधानिक बताते हुए इसके लिए उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश संचालक नगरीय प्रशासन को दिए। मंत्री श्री अग्रवाल ने कहा कि एक्ट के तहत पीआईसी में उपाध्यक्ष को शामिल किया जाना अनिवार्य है। उन्होंने कहा कि जनता ने नगरीय निकाय के पदाधिकारियों को विकास कार्यों को आगे बढ़ाने के लिए चुना है। इस बात का अहसास हम सबको होना चाहिए। आपसी गुटबाजी एवं मनमुटाव के चलते नियम-कायदे का उल्लंघन किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। बैठक में उपस्थित सारगढ़ की विधायक श्रीमती केरा बाई मनहर को मंत्री श्री अग्रवाल ने बरमकेला नगर पंचायत के मामले को मिल-बैठकर निराकृत करने को कहा।

[pullquote-left] मंत्री श्री अग्रवाल ने नगरीय निकायों के कामकाज की समीक्षा की [/pullquote-left] मंत्री श्री अग्रवाल ने बैठक में सारंगढ़ में गौरव पथ के निर्माण के लिए 3.61 करोड़ के प्राक्कलन को स्वीकृत किए जाने तथा निर्माण कार्यों के मानिटरिंग एवं मूल्यांकन के लिए एक उपअभियंता की नियुक्ति के भी निर्देश दिए। मंत्री श्री अग्रवाल ने बैठक में कहा कि शासन स्तर पर राज्य के सभी नगरीय निकायों की आवश्यकता के अनुरूप जल आवर्धन योजना की रूपरेखा तैयार की जा रही है। इसकी स्वीकृति भी शीघ्र दी जाएगी। उन्होंने यह भी बताया कि नगरीय निकायों के लिए नया सेटअप तैयार किया जा रहा है। उप अभियंताओं की नियुक्ति भी एक माह के भीतर कर दी जाएगी। नगर पंचायत धरमजयगढ़ के विकास एवं निर्माण कार्यों तथा स्थानीय आवश्यकताओं की गहन समीक्षा करते हुए मंत्री श्री अग्रवाल ने वहां के Kharsia Kamal Gargविकास कार्यों के लिए डेढ़ करोड़ रुपए की स्वीकृति दिए जाने की बात कही। घरघोड़ा में पेयजल की समस्या के निदान के लिए आवश्यकतानुसार स्वीकृति दिए जाने तथा 4 तालाबों का गहरीकरण कराए जाने के भी निर्देश दिए गए। मंत्री श्री अग्रवाल ने कहा कि नगरीय निकाय यदि स्वयं की आय बढ़ाने के लिए दुकान, काम्पलेक्स आदि का निर्माण कराना चाहते है तो इसके लिए उन्हें रिवाल्विंग फंड उपलब्ध कराया जाएगा। इसी तरह लैलंूगा की पेयजल आवर्धन योजना एवं गौरवपथ के काम को प्राथमिकता से पूरा कराए जाने की बात मंत्री श्री अग्रवाल ने कही। उन्होंने लैलूंगा के गौरव पथ के लंबित काम को पूरा कराने के लिए लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन अभियंता को एक सप्ताह के भीतर प्राक्कलन प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। सरिया में पेयजल की वैकल्पिक व्यवस्था के लिए 11 लाख रुपए की स्वीकृति दिए जाने की सहमति उन्होंने दी। विधायक श्री रोशन लाल अग्रवाल ने घरघोड़ा एवं सरिया नगर पंचायत के विकास एवं निर्माण कार्यों के बारे में कई उपयोगी सुझाव दिए। उन्होंने मंत्री श्री अग्रवाल से यह भी आग्रह किया कि नगरीय क्षेत्र में स्थित पंचायत, जनपद, फारेस्ट सहित अन्य विभागों के भवन एवं भूमि को नगरीय निकायों को हस्तांतरित किया जाना चाहिए। इससे नगरीय निकाय उक्त संपत्तियों का बेहतर उपयोग कर सकेंगे। विधायक श्री अग्रवाल ने बैठक में सरिया में एक बड़े सामुदायिक भवन के निर्माण का भी सुझाव देते हुए कहा कि सरिया बाढ़ ग्रस्त क्षेत्र है। बाढ़ की स्थिति में प्रभावित लोगों के ठहराने एवं आवास की व्यवस्था में प्रशासन को हर साल परेशानी का सामना करना पड़ता है। विधायक श्री अग्रवाल के इस सुझाव पर सहमति जताते हुए मंत्री श्री अग्रवाल ने सरिया नगर पंचायत अंतर्गत 50 लाख रुपए का सामुदायिक भवन स्वीकृत किए जाने के साथ ही वहां पुष्प वाटिका, बस स्टैण्ड, तालाब सौंदर्यीकरण के अंतर्गत भी कार्य स्वीकृत किए जाने के निर्देश दिए। इसी तरह विधायक श्री अग्रवाल के आग्रह पर मंत्री श्री अग्रवाल ने पुसौर में भी पुष्प वाटिका, बस स्टैण्ड यात्री प्रतिक्षालय एवं 50 लाख रुपए की लागत से सामुदायिक भवन के निर्माण की सहमति दी। विधायक श्री अग्रवाल ने कहा कि पुसौर नगर पंचायत को आदर्श नगर पंचायत बनाए जाने के लिए यहां के प्रत्येक जरूरतमंद परिवार के आवास में शौचालय का निर्माण भी कराया जाना चाहिए। बैठक में नगर पालिका परिषद खरसिया एवं रायगढ़ नगर निगम के विकास व निर्माण कार्यों की गहन समीक्षा की गई। मंत्री श्री अग्रवाल ने खरसिया नगर के गंदे पानी की निकासी के लिए लगभग 2 किलो मीटर लम्बे नाले का निर्माण कार्य तत्काल स्वीकृत किए जाने के भी निर्देश दिए।

विधायक श्री रोशन अग्रवाल ने रायगढ़ शहर के भीतर यातायात के बढ़ते दबाव को देखते हुए पार्किंग के लिए स्थान चिन्हित कर उसे डेव्हलप करने का भी सुझाव दिया। इसी तरह अवैध कालोनियों के निर्माण का मामला भी उन्होंने बैठक में उठाया। मंत्री श्री अग्रवाल ने शहर में बनने वाली कालोनियों के रोड, गार्डन तथा ईडब्लयूएस की भूमि को निस्तार पत्रक में दर्ज करने के निर्देश रायगढ़ के एसडीएम को दिए, ताकि उक्त भूमि का कालोनाईजर द्वारा दुरूपयोग न किया जा सके।

Tags: Amar Agrawalkamal gargKharsiaraigarh
SendShareScanShare234Tweet147

Puzzle of The Day!!

Challenge Yourself With a New Puzzle Everyday.

Parents hate it, Mobiles are scared of it, Boys use it, -a-s-o-i-
Word Puzzles

-A-S-O-I- Parents hate it, Mobiles are scared of it, Boys use

Whatsapp Puzzle for cricket lovers
Logical Puzzles

Who will remain not out – Only for cricket lovers

कोइ शादीशुदा भी इस मैसेज का जवाब नही दे सकते तो कवारे क्या दे पायेंगे
Hindi Puzzle

कोइ शादीशुदा भी इस मैसेज का जवाब नही दे सकते तो कवारे क्या दे पायेंगे?

Can you guess this Hindi song? Let's see if you can guess this 👂🏼+ Zara + 👰🏻 +👂🏼+ zara
Emoji Puzzles

Can you guess this Hindi song?

Load More

© 2023 MyCityMyChoice.com - Puzzles and riddles with answer.

No Result
View All Result
  • Home
  • Puzzles
  • Hindi Puzzles
  • Funny Jokes
  • Whatsapp Game
  • Recipe

© 2023 MyCityMyChoice.com - Puzzles and riddles with answer.