खरसिया: 15 दिनों के अंदर जैन मेडिकल से डाॅ. श्यामप्रशाद मुखर्जी चैक तक का सडक निर्माण कार्य प्रारंभ हो जावेगा। नगर के पत्रकारों के लिये एक सर्वसुविधायुक्त पत्रकार भवन बने ऐसा मेरा प्रयास रहेगा। उक्त बाते आज अपने पत्रकारवार्ता में पत्रकारों को संबोधित करते हुए नवनिर्वाचित नगर पालिका अध्यक्ष कमल गर्ग ने कही।
नवनिर्वाचित नगर पालिका अध्यक्ष ने अपने कार्यभार संभालने के दो दिनों बाद ही नगर के पत्रकारों को संबोधित करते कहा कि हमने नवनिर्वाचित उर्जावान पार्शद सार्थियों के साथ नगर की मूलभत समस्या जैसे सडक, पानी बिजली की समस्या को 3 माह के भीतर दूर करना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता हे। जिसके तहत प्रथम दिवस ही हमने नगर की सफाई का प्लान बनाया है। इसके तहत हम नगर में तीन फेंस में नालियों का निर्माण करेगें। जिसके तहत मध्य नगर क्षेत्र में फेस-2 के तहत नालियों का निर्माण 6 माह में किया जावेगा इसके पश्चात फेस-1 एवं फेस-2 के तहत 6-6 माह में पूरे शहर मे नाली का निर्माण किया जावेगा। इसी भांति नगरवासियों को पेयजल समस्या से निजात दिलाने हेतु जल आर्वधन योजना जो कि सन 2008 मे प्रारंभ हुई थी को पूर्ण कराने हेतु पीएचई के अधिकारियों की विगत दिवस बैठक लेकर उसे शीघ्र पूर्ण करने को कहा गया है। जिस पर अधिकारियों ने शीघ्र पूर्ण करने की बात कही है। श्री गर्ग ने यह भी बताया कि पीएचई विभाग के अधिकारियों ने जल आवर्धन योजना के बारे में बताया कि 8 दिनों का काम बाकी है। जिसे हमारे द्वारा शीघ्र पूरा कर लिया जायेगा। जल आवर्धन की यह योजना नगर में प्रारंभ होने के पश्चात नगर की पेयजल समस्या का स्थाई समाधान हो जायेगा। चोढा स्थित इंटकवेल से पानी आकर नगर की टंकीयों में भरेगा और उसके पश्चात पूरे शहर में पानी की सप्लाई होगी। इसी भांति नगर में स्थापित बोरों के संचालन हेतु नागरिकों कीएक संचालन समिति बनाकर उसका संचालन किया जावेगा। इसके अलावा बिजली की समस्या दूर करने के लिये आज विद्युत अधिकारियों की बैठक आयोजित की गई है। जिसमें नगर के विद्युत समस्याओं को हल करने हेतु विचार विमर्श किया जावेगा।
श्री गर्ग ने कहा कि ग्रीन खरसिया क्लीन खरसिया के लिये षहर के बाग बगीचों का साफ सफाई किया जाकर उसे नागरिकों के लिये योग्य बनाया जायेगा। वहीं युवा पीढी के लिये योग सदन का निर्माण किया जाने के साथ ही साथ उनके बौद्धिक विकास के लिये एक अच्छी लाइब्रेरी का निर्माण भली किया जावेगा। शहर के हमालपारा एवं ठाकुरदिया में विवाह हेतु मांगलिक भवन का भी निर्माण किये जाने की योजना है। श्री गर्ग ने कहा कि शपथग्रहण के दौरान प्रदेश भाजयुमो अध्यक्ष अनुराग सिंहदेव ने खरसिया नगर को एक आदर्श नगर बनाने की बात कही है। जिसके तहत हमने शपथग्रहण के दूसरे दिन से ही कार्य प्रारंभ कर दिया है। श्री गर्ग से जब पिछले पांच वर्षों में नगरीय क्षेत्र में हुए निर्माण कार्यो में भ्रष्टाचार की बात पर सवाल पूछा गया तो उन्होने स्पष्ट तौर पर कहा कि पिछले कार्यकाल की तरह इस बार आपको भ्रष्टाचार देखने को नहीं मिलेगा इस बार आपको एक भ्रष्टाचार मुक्त नगर पालिका देखने को मिलेगा। पिछले कार्यकाल में नगर पालिका में कमीशन खोरी चल रही थी उस पर इस बार रोक लग पायेगी के सवाल पर श्री गर्ग ने कहा कि ईमानदारी से काम होगा। श्री गर्ग ने यह भी कहा कि मै विगत 20 वर्षों से राजनैतिक क्षेत्र में इमानदारीपूर्वक काम कर रहा हूं। पिछले कार्यकाल के सारी फाइलों का अध्ययन किया जावेगा। शहर में फायर बिग्रेड की आवश्यकता के सवाल पर श्री गर्ग ने कहा कि नगर में फायर बिग्रेड की नितांत आवश्यकता है। इस ओर आवश्यकता कार्यवाही किया जावेगा। जैन मेडिकल चैक से श्यामप्रशाद मुखर्जी चौक तक सडक निर्माण के सवाल पर नगर पालिका अध्यक्ष कमल गर्ग ने कहा कि पिछले समय इस सडक निर्माण को लेकर जो आंदोलन हुआ था. उसमें मै भी था और मैने कहा भी था कि इस मार्ग का निर्माण शीघ्र होगा। आज मै यह घोसणा करता हूं कि 15 दिनों के अंदर इस मार्ग का निर्माण कार्य प्रारंभ हो जावेगा। श्री गर्ग ने पत्रकारो के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि इस बार जो टीम नगर पालिका में जीत कर आई वह उर्जावान टीम है। सभी में एकजुटता एवं तालमेल के साथ काम करने की इच्छाशक्ति है। सब अपने अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए शहर विकास हेतु कार्य करेगें। पत्रकारो के सवाल पर श्री गर्ग ने कहा कि शहरी क्षेत्र में शाषकीय योजना के तहत गरीबो के लिये शौचालयों का निर्माण कराया जायेगा। श्री गर्ग ने यह भी बतायाकि शाषन की मुक्ताजंली योजना के तहत अब नगर के गरीब परिवारों के मुखिया के निधन होने पर उनके परिजनों को मुखिया के दाह संस्कार हेतु 2 हजार रूपये की नगद सहायता राशि तत्काल प्रदाय किया जावेगा। श्री गर्ग ने एक सवाल के जवाब में कहा कि नगर विकास हेतु जो निर्माण कार्य होगें उसमं पूर्ण पारदर्शिता अपनाई जायेगी। स्टीमेट मं दर्ज रेसियों के आधार पर ही काम होगें तथा मोहल्लेवासियों के दिशा निर्देश पर काम होगें। विकास कार्यो में किसी प्रकार की अनियमितता बर्दास्त नहीं की जावेगी इसका मै विश्वाश दिलाता हूं।
इसके अलावा नगर पालिका अध्यक्ष कमल गर्ग ने कहा कि हमने नगरीय निकाय मंत्री को बाईपास क्रमांक 1 सडक निर्माण हेतु एवं नगर पालिका में रिक्त पदों की षीघ्र भर्ती हेतु पत्र लिखा है। जिससे नगर विकास के कार्यो में कोई बाधा नहीं आयेगी। श्री गर्ग ने बताया कि जो नगरवासी अपने आधार कार्ड नहीं बनवा पाये है उनके लिये आधार कार्ड बनवाने हेतु पुनः ष्ाििवर आयोजित किये जावेगें। श्री गर्ग ने शहरवासियों से अपील किया है कि जो भी नागरिक जनधन योजना के तहत अपने खाते नहीं खुलवाये है वो शीघ्र ही अपना खाता खुलवाकर शहर विकास में अपना सहयोग प्रदान करें।
आज के पत्रकार वार्ता में पत्रकारगण अमर अग्रवाल, धनसाय यादव, संतोश यादव, नैनानदं वैष्णव, अजय बंसल, संटी सोनी, सुनील अग्रवाल, मुकेश मित्तल, कैलाश गबेल, संजय गुप्ता, जयप्रकाश केशरवानी, हैलो मीडिया के रितेश श्रीवास्तव के अलावा मुख्य एल्डरमेन श्रीचंद रावलानी, कमलेश नायडू, पार्षद बंटी सोनी, कैलाश जायसवाल, नगर पालिका अधिकारी श्री मती कृष्णा खटिक उपस्थित रहे।