[pullquote-left] महिला बाल विकास के परियोजना अधिकारी और लेखापाल को नोटिस
कलेक्टर ने खरसिया में सुराज अभियान में मिली शिकायत पर की कार्रवाई [/pullquote-left]
खरसिया : लोक सुराज अभियान का जायजा लेने आज आकस्मिक रूप से खरसिया पहुंची कलेक्टर श्रीमती अलरमेल मंगई डी ने बीते एक सप्ताह से बिना सूचना डयूटी से गैर हाजिर पटवारी हिरमन खलखो को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। रेडी टू ईट फूड तैयार करने वाली दुर्गा स्व-सहायता समूह के देयक के भुगतान में जान-बूझकर विलंब करने की शिकायत मिलने पर कलेक्टर ने खरसिया की बाल विकास परियोजना अधिकारी उमा साहू और लेखापाल खिलावन राठौर को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।
[pullquote-left] कलेक्टर श्रीमती मंगई डी आज आकस्मिक रूप से खरसिया पहुंचने के बाद एसडीएम व तहसील कार्यालय का भी मुआयना किया [/pullquote-left] कलेक्टर ने इस दौरान एसडीएम, तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार, न्यायालय में राजस्व के प्रकरणों के पंजीयन एवं निराकरण की स्थिति का भी निरीक्षण किया। उन्होंने राजस्व मामलों को देख रहे लिपिकों को इस बात की हिदायत दी कि किसी भी स्थिति में ग्रामीणों व किसानों को उनके मामले को लेकर भटकाया न जाए। आवेदन मिलते ही उसका पंजीयन कर निराकरण की कार्रवाई समय-सीमा में करने के निर्देश भी दिए गए। कलेक्टर ने कहा कि सिटीजन चार्टर का कड़ाई से पालन किया जाए। उन्होंने राजस्व के मामलों को तेजी से निराकृत करने की भी हिदायत दी।
[pullquote-left] कलेक्टर श्रीमती मंगई डी ने इस अवसर पर तहसील कार्यालय में तहसीलदार एवं सहायक कलेक्टर श्री गौरव कुमार सिंह द्वारा पटवारियों की ली जा रही बैठक में भी शामिल हुई और पटवारियों से एक-एक कर उनके ईलाके के गांव के नक्शा, बटांकन एवं कम्प्यूटरीकरण की स्थिति के बारे में जानकारी ली। [/pullquote-left] कलेक्टर ने कहा कि शत-प्रतिशत गांवों का नक्शा, बटांकन का कम्प्यूटराईजेशन हर हाल में सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने तहसीलदार एवं पटवारियों को इस बात की भी हिदायत दी कि नक्शा, खसरा एवं बी-1 की प्रति किसानों को उसी दिन दी जानी चाहिए, जिस दिन वह आवेदन देते है। कलेक्टर ने पटवारियों से नामांतरण, बंटवारा एवं सीमांकन के प्रकरणों के बारे में भी पूछताछ की और इसका तत्परता से निराकरण करने की सख्त हिदायत दी। कलेक्टर ने कहा कि पटवारी अनिवार्य रूप से अपने मुख्यालय में रहे। इसका उल्लंघन पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। पटवारियों के हाजिरी के दौरान जब कलेक्टर को इस बात का पता चला कि पटवारी हिरमन खलखो बीते एक सप्ताह से ड्यूटी से अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित है तो उन्होंने इस बात को लेकर गहरी नाराजगी जताई और तहसीलदार श्री गौरव कुमार सिंह को तत्काल इसका निलंबन आदेश जारी करने के निर्देश दिए।
[pullquote-left] कलेक्टर श्रीमती मंगई डी ने खरसिया के वार्ड क्रमांक 5 में आयोजित लोक सुराज शिविर में भी पहुंचकर वहां की गतिविधियों का जायजा लिया। [/pullquote-left] कलेक्टर ने इस अवसर पर लोगों से भेट-मुलाकात कर उनकी समस्याओं एवं शिकायतों की जानकारी ली। नगर पालिका परिषद के मुख्य नगर पालिका अधिकारी को कलेक्टर ने नगर में साफ -सफाई की व्यवस्था तथा स्वच्छ पेयजल की आपूर्ति को लेकर भी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। कलेक्टर श्रीमती मंगई डी से इस दौरान दुर्गा स्व-सहायता समूह की महिलाओं ने मुलाकात कर बताया कि रेडी टू ईट फूड की आपूर्ति उनके समूह द्वारा की जा रही है। समय पर देयक का भुगतान नहीं होता है इस वजह से उन्हें काम करने में दिक्कत हो रही है। समूह की महिलाओं ने देयक को जान-बूझकर लंबित रखने की शिकायत कलेक्टर से की। इस मामले को लेकर उन्होंने परियोजना अधिकारी उमा साहू तथा लेखापाल खिलावन राठौर को तत्काल कारण बताओ नोटिस जारी करने के साथ ही इसकी जांच के भी निर्देश दिए। इस दौरान एसडीएम खरसिया श्री ए.के.धृतलहरे, तहसीलदार गौरव कुमार सिंह, नायब तहसीलदार एवं अन्य अधिकारी मौजूद थे।