रायगढ़, 26 मार्च 2015/ ई-डिस्ट्रिक्ट परियोजना के अंतर्गत शासकीय अधिकारियों एवं लोक सेवा केन्द्र के लिए नियुक्त ऑपरेटर को सॉफ्टवेयर एप्लीकेशन का प्रथम चरण का प्रशिक्षण 2 एवं 3 अप्रैल को दिया जाएगा। यह प्रशिक्षण निर्धारित तिथियों में पूर्वान्ह 11 बजे से किरोड़ीमल शासकीय पालीटेक्निक कालेज के आडिटोरियम में आयोजित होगा। प्रशिक्षण में छत्तीसगढ़ राज्य पोर्टल और ई-आवेदन पत्रों का प्रशिक्षण भी दिया जाएगा।
यहां यह उल्लेखनीय है कि रायगढ़ जिले में लोक सेवा केन्द्र के माध्यम से जन सामान्य को सेवाएं प्रदान करने के लिए कलेक्टोरेट रायगढ़, नगर निगम रायगढ़ सहित जिले के सभी 9 तहसीलों में लोक सेवा केन्द्र स्थापित किए गए है। इन केन्द्रों के संचालन के लिए ऑपरेटर की नियुक्ति भी कर दी गई है। लोक सेवा केन्द्र के माध्यम से आम जनता को शासन द्वारा चिन्हित 31 सेवाएं एकल खिडक़ी प्रणाली के तर्ज पर उपलब्ध कराई जाएगी। प्रत्येक सेवा के लिए शासन द्वारा नाम मात्र शुल्क निर्धारित किया गया है। लोक सेवा केन्द्र में निर्धारित पत्र में आवेदन देकर व्यक्ति चिन्हित सेवाएं सहजता से प्राप्त कर सकेगा। कलेक्टर श्रीमती मंगई डी ने बताया कि लोक सेवा केन्द्र के माध्यम से जन्म एवं मृत्यु पंजीयन प्रमाण-पत्र, अनुसूचित जाति, जनजाति, पिछड़ा वर्ग प्रमाण-पत्र, आय, निवास प्रमाण-पत्र, जन शिकायत (कलेक्टोरेट), इंदिरा गांधी वृद्धावस्था पेंशन हेतु आवेदन जन शिकायत (नगर निगम), सामाजिक सुरक्षा पेंशन के लिए आवेदन, राशन कार्ड के लिए आवेदन, संपत्तिकर भुगतान, गोमास्ता लाईसेंस, नल कनेक्शन, भवन निर्माण हेतु एनओसी, नाम हस्तांतरण संपत्ति का, भू-अभिलेख दस्तावेज की नकल, सुखद-सहारा, विधवा पेंशन, प्रकरण लिस्टिंग के लिए आवेदन, विवाह पंजीयन एवं प्रमाण-पत्र, आरटीआई आवेदन, राजस्व न्यायालय के आदेश की प्रति, टैक्स भुगतान, टे्रड लाईसेंस, विक्रेता पंजीकरण, रोजगार पंजीयन, ड्राईविंग लाईसेंस, लर्निंग लाईसेंस, वाहन फिटनेस प्रमाण-पत्र के लिए आवेदन लोक सेवा केन्द्र में देकर उक्त सेवाओं का लाभ प्राप्त किया जा सकेगा।